GMCH STORIES

प्रो. ज्ञान सिंह शेखवात जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर के परीक्षा नियंत्रक नियुक्त

( Read 3174 Times)

13 Jan 24
Share |
Print This Page
प्रो. ज्ञान सिंह शेखवात जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर के परीक्षा नियंत्रक नियुक्त

जोधपुर, प्रो. ज्ञान सिंह शेखवात को जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर का नया परीक्षा नियंत्रक नियुक्त किया है। इस संबंध में विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने प्रो. शेखावत के नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं। इस अवसर पर नव नियुक्त परीक्षा नियंत्रक ने कुलपति महोदय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय की परीक्षाओं की प्रामाणिकता, विश्वसनीयता व गोपनीयता की प्राथमिकता उनका मुख्य ध्येय रहेगा साथ ही विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए समय पर परीक्षा परिणाम एवं परीक्षा प्रणालियों के नवाचार को अपनी कार्ययोजना में शामिल करेगा।वर्तमान परीक्षा पद्धति में विद्यार्थियों का सही मूल्यांकन किया जाना आवश्यक हैं। ज्ञान के अनुप्रयोग के कौशल, विश्लेषण, सृजन, मूल्यांकन जैसी उच्चतर क्षमता के कौशल के मूल्यांकन की आवश्यकता है।हमारी राष्ट्रीय शिक्षा नीति में प्रचलित परीक्षा प्रणाली में सुधार हेतु व्यापक प्रावधान किए गए हैं। विश्वविद्यालय का प्रयास रहेगा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सुधारात्मक सुझावों का क्रियान्वयन किया जाए।आज वर्तमान परीक्षा प्रक्रिया में बुनियादी बदलाव लाने की आवश्यकता है। इस परिवर्तन का मकसद शिक्षा-परीक्षा को मशीनी प्रक्रिया से बाहर निकालकर उनमें मौलिकता, तर्क क्षमता और कल्पनाशीलता के लिए गुंजाइश बढ़ाना है। निश्चित ही यह बदलाव परीक्षा पद्धति को पूर्णता प्रदान करेगा। प्रो. शेखावत की नियुक्ति पर विभिन्न महाविद्यालयों ने हर्ष व्यक्त किया और शुभचिंतकों ने उन्हें शुभकामनाएं प्रदान की।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Jodhpur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like