GMCH STORIES

समाज सेवी पर्यावरण प्रेमी ग़ालिब बैग ने  आज अपने क्षेत्र किया वृक्षारोपण, 40 लाल चन्द के पेड़ो को रोपा

( Read 1026 Times)

16 Sep 25
Share |
Print This Page

समाज सेवी पर्यावरण प्रेमी ग़ालिब बैग ने  आज अपने क्षेत्र किया वृक्षारोपण, 40 लाल चन्द के पेड़ो को रोपा

के डी अब्बासी 

कोटा। समाज सेवी पर्यावरण प्रेमी ग़ालिब बैग ने  आज अपने साथियों के साथ  अपने क्षेत्र  वृक्षारोपण किया,  लगभग सात आठ फुट लंबे 40 लाल चन्द के पेड़ो को रोपा। यह सभी पौधे ग़ालिब बैग ने अपने निजी खर्चे पर लगाए हैं। 

 दुनियां में कई लोग

 हैं जो पर्यावरण से बेहद लगाव रखते हैं, लेकिन जो प्रकृति से प्रेम में अपनी हदें पार करते हैं, क्षमता से ज्यादा समर्पण रखते हैं उनकी अपनी अलग पहचान बनती है। समाज में कई ऐसे भी लोग हैं जिन्हें नाम होने या ना होने से कोई फर्क नहीं पड़ता। ऐसी ही एक शख्सियत है कोटा उत्तर की भीमगंजमंडी क्षेत्र में संजय नगर के रहने वाले वार्ड नं. 25 के समाजसेवी गालिब बैग जिनको प्रकृति से विशेश लगाव है जिनमें पर्यावरण का इस कदर जूनून सवार है कि उन्होंने हजारों पौधे लगाकर उन्हें फलदार व छांयादार पेड़ बनाने की मिसाल पेश कर वे अब बन गए ट्रीमैन। इनके जज्बे और मेहनत का परिणाम ही है कि आज इनका क्षेत्र चारों तरफ से हरियाली की चादर ओढे हुए है। देशभर में जहां आज हर जगह अंधाधुंध वृक्षों की कटाई हो रही है। जहां एक ओर धीरे-धीरे हरियाली खत्म होती जा रहे हैं, हरियाली को लोग तरस रहे हैं। ऐसे दौर में पर्यावरण प्रेमी ग़ालिब बैग में प्रकृति प्रेम का अनूठा जज्बा है। उन्हें हरियाली से इतना लगाव है कि उन्होंने अपने निजी खर्चे से अपने क्षेत्र की मुख्य रोड़ के दोनों किनारे व चंबल के पीछे वाली सड़क और शमशान रोड पर बड़ी तादाद में लाखों रुपए खर्च करके ग्रीन बेल्ट तैयार कर दी है। यह दलितों और मुस्लिमों की बस्ती है। अक्सर इन बस्तियों में हरियाली कम ही नजर आती है लेकिन गालिब बैग के वृक्षारोपण जज्बे से यह क्षेत्र पूरी तरह से हरभरा नजर आने लगा है। समाजसेवी पर्यावरण प्रेमी ग़ालिब बैग ने अपने क्षेत्र में केटल, बादाम, आम, नारियल, अशोक, नीम, पीपल, बढ़ सहित अनेकों किस्मों के पौधों को लगाया है जिसमें अब कुछ पौधों ने पेड़ों का रूप धारण कर लिया है और कुछ अभी वृक्षों का आकार लेते जा रहे है। इतना ही नहीं ग़ालिब बैग ने इन पेड़ों को लगाने के साथ-साथ उनकी पूरी देखभाल की जिम्मेदारी भी अपने निजी खर्चे पर ले रखी है। पौधे रोपने से लेकर उनके बड़े होने तक रखवाली करने वाले लोगों को भी अपने निजी खर्चे पर रखा हुआ है ताकि कोई भी उनको नुकसान ना पहुंचा सके और समय पर उनकी सार-संभाल भी होती रहे। देखा जाए तो आज पूरा विश्व ग्लोबल वॉर्मिंग की चिंता कर रहा है। इसका समाधान कैसे हो इस पर मंथन किया जा रहा है। ऐसे में हम सबकी जवाबदेही भी बढ़ जाती है। इसलिए हम सभी को पौधारोपण जरूर करना चाहिए और लोगों को भी पौधारोपण के प्रति जागरूक करने की जरूरत है क्योंकि पर्यावरण बचेगा तभी इस धरती पर जीवन का वजूद बचेगा।गालिब बैग)* पर्यावरण प्रेमी ऐसा की स्वंय के खर्च पर सैंकड़ों पौधों को बनाया पेड़ और बन गए ट्रीमैन । समाज सेवी ग़ालिब बैग के पुत्र फैजल बैग वर्तमान में कोटा उत्तर के वार्ड 25 के कांग्रेस के  वार्ड पार्षद हैं। फैजल बैग  सबसे कम उम्र में सबसे ज्यादा वोटो से जितने वाले कांग्रेस की उमीदवार थे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like