17 सितम्बर को तेरापंथ समाज द्वारा आयोजित होने वाले रक्तदान अमृत महोत्सव की तैयारियों को लेकर एक विशेष बैठक सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर समाजसेवी श्री गणपति जी कोठारी, श्री दीपक संदरिया (MBDD मुंबई कोच) तथा श्री नीरज अच्चा (MBDD दमन एवं दीव तथा दादरा एवं नगर हवेली इंचार्ज) उपस्थित रहे।
बैठक में महोत्सव की व्यवस्थाओं, सहयोग के स्वरूप और भविष्य की संयुक्त पहलों पर विस्तार से चर्चा हुई। इस दौरान JISO (जीसो) ने महोत्सव को पूर्ण समर्थन देने और मुंबई में आयोजित होने वाले जीसो ब्लड कैंप मिशन को आगे बढ़ाने का संकल्प जताया।
दोनों संस्थाओं ने मिलकर समाजहित में कार्य करने, विशेषकर बड़े स्तर पर रक्तदान अभियानों को गति देने पर सहमति बनाई। साथ ही जीसो के डिजिटल प्लेटफॉर्म की उपयोगिता एवं आने वाली योजनाओं पर भी सकारात्मक विमर्श हुआ।
इस ऐतिहासिक अवसर पर यह निर्णय लिया गया कि दोनों संस्थाएं राष्ट्रीय स्तर पर भी सहयोग बढ़ाएंगी तथा शीघ्र ही राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ विशेष चर्चा कर भविष्य की रूपरेखा तय की जाएगी।