GMCH STORIES

ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स के  तत्वाधान में सामुदायिक एवं व्यावहारिक विज्ञान महाविद्यालय में  स्टैंडर्ड्स राइटिंग प्रतियोगिता का कार्यक्रम संपन्न

( Read 375 Times)

28 Nov 25
Share |
Print This Page
ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स के  तत्वाधान में सामुदायिक एवं व्यावहारिक विज्ञान महाविद्यालय में  स्टैंडर्ड्स राइटिंग प्रतियोगिता का कार्यक्रम संपन्न

उदयपुर। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के  सामुदायिक एवं व्यावहारिक विज्ञान महाविद्यालयद्वारा दिनांक 27.11.2025 को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS), जयपुर के सहयोग से स्टैंडर्ड्स राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय अधिष्ठाता प्रोफेसर धृति सोलंकी ने किया तथा अपने उद्बोधन में उन्होंने गुणवत्तापूर्ण आश्वासनसुरक्षा और वैज्ञानिक अनुशासन को मजबूत करने में मानकीकरण की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ विद्यार्थियों को व्यावहारिक अनुभव प्रदान करती हैं और उन्हें राष्ट्रीय विकास में सार्थक योगदान देने हेतु आवश्यक कौशल से सुसज्जित करती हैं।

कार्यक्रम सी.सी.ए.एस स्टैंडर्ड्स क्लब की मेंटर प्रोफेसर डॉ. सुमन सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट वक्ताबी.आई.एस विशेषज्ञ श्री प्रफुल कोठारी ने विद्यार्थियों को स्टैंडर्ड लिखने की प्रक्रियासंरचनापद्धति और तकनीकी बारीकियों पर विस्तृत प्रशिक्षण दियाजिससे विद्यार्थियों को स्पष्टताशुद्धता और विश्लेषणात्मक सोच विकसित करने में सहायता मिली। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक स्टैंडर्ड राइटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया और अपनी रचनात्मकता एवं तकनीकी समझ का प्रदर्शन किया।

समापन सत्र में प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए गएजहाँ प्रथम पुरस्कार श्री कुणाल चौहान एवं सुश्री राजल नामा को स्टैंडर्ड लेखन में असाधारण स्पष्टता और मौलिकता के लिए प्रदान किया गया। द्वितीय पुरस्कार सुश्री नेहा खजूरिया एवं सुश्री प्राची को उत्कृष्ट संगठनसामग्री संरचना और तकनीकी समझ के लिए दिया गया। तृतीय पुरस्कार सुश्री प्रतीक्षा एवं सुश्री दीपशिखा को सुविचारित प्रस्तुति तथा स्टैंडर्ड लेखन के मानकों के पालन हेतु प्रदान  गया। इसके अतिरिक्त सांत्वना पुरस्कार सुश्री अंबिका भाखर एवं सुश्री अमीषा खर्रा को उनके प्रशंसनीय प्रयास और नवोन्मेषी प्रस्तुति के लिए दिए गए।

कार्यक्रम की सफल आयोजन समिति में डॉ. सुमन सिंहडॉ. रेखा व्यासडॉ. हेमु राठौड़डॉ. जयमाला दवेडॉ. अंजली जुयालसुश्री बिपाशासुश्री ऋतिशासुश्री पूजासुश्री चार्वीश्री प्रदीप कुमार सेहरा और श्री रितुराज शामिल थेजिनके अथक प्रयासों ने कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like