श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने गुरूवार को सर्किट हाउस और सुखाड़िया सर्किल मार्ग पर पौधारोपण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को रोपे गये पौधों की सार-संभाल एवं सौन्दर्यकरण के भी निर्देश दिये।
नगर विकास न्यास सचिव श्री अशोक असीजा ने बताया कि जिला कलक्टर द्वारा गुरूवार को सुखाड़िया सर्किल मार्ग पर पौधारोपण कर पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सुखाड़िया सर्किल से लेकर शनि मंदिर तक पौधारोपण किया गया। इसके पश्चात उन्होंने सर्किट हाउस मार्ग पर भी पौधारोपण किया। पौधारोपण के पश्चात जिला कलक्टर ने नगर विकास न्यास और नगर परिषद अधिकारियों को रोपे गये पौधों की सार-संभाल एवं सौन्दर्यकरण के लिये निर्देशित किया।
इस अवसर पर नगर परिषद आयुक्त श्री रविन्द्र कुमार यादव, एक्सईन श्री मंगत सेतिया, नगर विकास न्यास एक्सईन श्री सुरेन्द्र पूनिया सहित अन्य मौजूद रहे।