GMCH STORIES

जिला कलेक्टर डॉ. मंजू ने बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन पर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

( Read 467 Times)

12 Jul 25
Share |
Print This Page

जिला कलेक्टर डॉ. मंजू ने बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन पर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

श्रीगंगानगर। जिला कलेक्टर डॉ. मंजू की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बजट घोषणा वर्ष 2024-25 के क्रियान्वयन और वर्ष 2025-26 की प्रगति पर जिला स्तरीय अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में जिला कलेक्टर ने विधानसभावार बजट घोषणाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को प्राथमिकता से कार्य करने के आवश्यक निर्देश दिए।
 बैठक में भूमि आवंटन, उपलब्धता और चिह्नीकरण की स्थिति का जायजा लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि 25 बेड क्षमता के नशामुक्ति केंद्र और 5 नवीन आंगनवाड़ी केंद्रों का संचालन शुरू हो गया है। आगामी दो वर्षों में पैक्स विहीन ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर जीएसएस स्थापित करने की योजना है। बीरमाना में पशु चिकित्सालय को प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नत किया गया है। इसके अतिरिक्त, घड़साना को नवीन नगरपालिका घोषित किया गया है
प्रमुख विकास परियोजनाओं की समीक्षा
 बैठक में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई, जिनमें शामिल है आदर्श आंगनवाड़ी, पेयजल योजनाएं, हनुमानगढ़ रोड नाला निर्माण कार्य, मेडिकल कॉलेज में कैंसर विंग की स्थापना, मिनी सचिवालय, आयुष्मान मॉडल सीएचसी, 10 हजार से अधिक आबादी वाली ग्राम पंचायतों में ओपन जिम और खेल मैदान, राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय श्रीगंगानगर की प्रगति पर चर्चा की।
 जिला कलेक्टर ने अनूपगढ़ में मिनी फूड पार्क, रावला में 132 केवी जीएसएस, घड़साना में नवीन महाविद्यालय, अनूपगढ़ में महाविद्यालय स्तरीय छात्रावास और इंडोर हॉल के निर्माण के लिए जगह चिह्नीकरण की भी जानकारी ली।
 बैठक में यह भी बताया गया कि रायसिंहनगर, अनूपगढ़, घड़साना, रावला, विजयनगर के 44 हजार हेक्टेयर सिंचित क्षेत्र में पक्के खालों का पुनर्निर्माण 200 करोड़ रूपये की लागत से किया जाएगा। जिला कलेक्टर ने इन सभी कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिए, क्योंकि बजट घोषणाओं का क्रियान्वयन सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। जिला कलेक्टर ने बरसाती पानी की निकासी के लिए ड्रेनेज सिस्टम पर भी चर्चा की और नगर विकास न्यास तथा नगर परिषद अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जनसमस्याओं के प्रभावी समाधान के लिए विधायक जनसुनवाई केंद्र हेतु जगह चिह्नीकरण के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया।
 बैठक में एडीएम प्रशासन श्री सुभाष कुमार, नगर विकास न्यास सचिव श्री अशोक असीजा, एसीईओ श्री हरीराम चौहान, सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला, श्रीमती सुमित्रा बिश्नोई, ड.् सतीश शर्मा, श्री वीआई परिहार, श्री गिरजेश कांत शर्मा, श्री विजय कुमार, श्री हरीश मित्तल, श्री भीमसेन स्वामी, श्री बलवंत सिंह, श्री राजकुमार, श्री सूबे सिंह, श्रीमति किरण सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like