श्रीगंगानगर। स्वतंत्रता दिवस 2025 की पूर्व तैयारी को लेकर जिला कलक्टर डॉ. मंजू की अध्यक्षता में 28 जुलाई को हुई बैठक में लिये गये निर्णय अनुसार शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का चयन करने के लिये चयन समिति का गठन किया गया है।
चयन समिति में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को प्रभारी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक व प्रारम्भिक, डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय, राजकीय कन्या महाविद्यालय, खालसा महाविद्यालय, डीएवी महाविद्यालय, एसडी महाविद्यालय के प्राचार्य, खालसा स्कूल व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मल्टीपर्पज श्रीगंगानगर के प्रधानाचार्य सदस्य के रूप में कार्य करेंगे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम 14 अगस्त को
14 अगस्त 2025 को सेठ गिरधारी लाल बिहाणी स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऑडिटोरियम श्रीगंगानगर में सायं 6 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में श्रेष्ठ प्रस्तुति देने वालों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिया जायेगा।