श्रीगंगानगर। माननीय अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) श्री संजीव मागो द्वारा गरिमामयी उपस्थिति में निर्माणाधीन, नवीन न्यायालय परिसर, श्रीगंगानगर में पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को किया गया।
पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन आर.एस.आर.डी.सी. व प्रोजेक्ट संवेदक के सहयोग से किया गया। माननीय जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने बताया कि पौधारोपण न्यायालय भवन के निर्माणाधीन स्तर पर कर दिये जाने के कारण जब तक न्यायालय भवन का कार्य पूर्ण होगा उस समय आज लगाये गये पौधे अपनी युवावस्था को प्राप्त कर चुके होंगे, जिससे न्यायालय भवन के उद्घाटन के समय परिसर भरपुर हरियाली एवं वृक्षछाया से सराबोर रहेगा।
कार्यक्रम में न्यायाधीश, पारिवारिक न्यायालय सं. 01 श्रीगंगानगर श्री मदन गोपाल आर्य, सचिव, जिविसेप्रा श्री रविप्रकाश सुथार, श्री नारायण प्रसाद, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्रीगंगानगर व प्रशिक्षु न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे। (