श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ क्षेत्र के गांव 1 एलएलपी पालीवाला में अनाधिकृत रूप से जलदाय विभाग के ओवर हेड पानी की टंकी पर चढ़ने तथा उनकी सुरक्षार्थ के लिये लगाये गये नागरिक सुरक्षा विभाग के जवानों व संसाधनों पर हुए व्यय का पुनर्भरण संबंधित व्यक्तियों से किया जायेगा।
उपनियंत्रक नागरिक सुरक्षा श्रीगंगानगर ने बताया कि सड़क कार्य के संबंध में विरोध को लेकर श्री महेन्द्र सांदेल पुत्र श्री गुरदयाल राम निवासी 1 एलएलपी व श्री चन्द्र उर्फ सत्यनारायण पुत्र श्री प्रेम कुमार निवासी 1 एलएलपी ने 28 जुलाई 2025 को जलदाय विभाग के ओवर हेड पानी की टंकी पर प्रशासन को सूचित किये बिना व बिना अनुमति के चढ़ गये। जिला प्रशासन द्वारा दोनों को ओवर हेड पानी की टंकी से उतारने हेतु समझाईश की गई लेकिन दोनों नीचे नहीं उतरे। पानी टंकी से कूदकर आत्महत्या करने पर आमदा रहे।
दोनों नागरिकों की सुरक्षा के लिये नागरिक सुरक्षा के जवान रेस्क्यू कार्य हेतु दो दिवस मौजूद रहे। दोनों की सुरक्षा के लिये नागरिक सुरक्षा विभाग के सदस्यों एवं राजकीय वाहनों को उपयोग मे लिया गया, जिस कारण राजकीय कोष पर अतिरिक्त व्यय भार हुआ। अतिरिक्त व्यय राशि 39692 रूपये की राशि पत्र प्राप्ति के 10 दिवस में जमा करवाकर रसीद प्राप्त करनी होगी। नियत अवधि में राशि जमा नहीं करवाने पर दोनों के विरूद्ध नियमानुसार कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।