श्रीगंगानगर। राजस्थान राज्य अंतरजिला 10वीं सिविल सेवा बास्केटबॉल प्रतियोगिता 2025 (पाली) में श्रीगंगानगर सेवारत कार्मिकों की बास्केटबॉल टीम ने अपने शानदार खेल की बदौलत सभी लीग मैच जीतते हुए क्वार्टर फाइनल ;अंतिम आठद्ध में प्रवेश किया।
सहायक सांख्यिकी अधिकारी एवं टीम कप्तान श्री कुलविंदर सिंह ने बताया कि टीम ने अपने बेहतरीन खेल कौशल के दम पर जोधपुर को 36-21, डूंगरपुर को 27-5 और झुंझनु को 58-39 से हराते हुए पहली बार प्रतियोगिता में अंतिम 8 में जगह बनाई।
श्रीगंगानगर दल में श्री विक्रम गिल, श्री मनोज कुमार, श्री करण शर्मा, श्री अंकित चौधरी, श्री आकाश चारण, श्री मनीष कुमार, श्री जगजीत सिंह, श्री सागर शीला, श्री अश्वनी कुमार ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हुए प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया।