GMCH STORIES

नगर परिषद, श्रीगंगानगर द्वारा ‘‘शहरी सेवा शिविर - 2025’’ के तहत आज वार्ड नं. 01 से 08 हेतु सामुदायिक भवन वार्ड नं. 4 में लगाया गया शिविर।

( Read 447 Times)

18 Sep 25
Share |
Print This Page
नगर परिषद, श्रीगंगानगर द्वारा ‘‘शहरी सेवा शिविर - 2025’’ के तहत आज वार्ड नं. 01 से 08 हेतु सामुदायिक भवन वार्ड नं. 4 में लगाया गया शिविर।

श्रीगंगानगर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार नगर परिषद, श्रीगंगानगर द्वारा दि. 17.09.2025 से 17.10.2025 तक ‘‘शहरी सेवा शिविर - 2025’’ का वार्डवाइज आयोजन किया रहा है। आयुक्त रविन्द्र सिंह यादव द्वारा अवगत करवाया गया कि आज 17 सितम्बर को वार्ड नं. 01 से 08 हेतु सामुदायिक भवन (वार्ड नं. 04) में शिविर आयोजित किया गया। शिविर में प्रभारी सचिव सुरेश ओला, विधायक जयदीप बिहाणी, जिला कलक्टर डॉ. मन्जू, सीईओ जिला परिषद गिरधर बेनीवाल, उपखण्ड अधिकारी नयन गौतम, प्रशासक सुभाष कुमार, सचिव युआईटी अशोक असीजा पधारे और शिविर का निरीक्षण किया। प्रभारी सचिव, विधायक, जिला प्रशासन द्वारा शिविर में उपस्थित आमजन को अवगत करवाया कि नागरिकों को प्रदत सेवाओं के शीघ्र निस्तारण एवं जन समस्याओं के समाधान एवं शहरी क्षेत्र को स्वच्छ, सुन्दर एवं सुव्यवस्थित बनाये जाने हेतु जनहित में शहरी सेवा शिविर 2025 चलाये जाने का निर्णय लिया गया है। अभियान का मुख्य उद्देश्य आमजन को समस्त सेवायें उपलब्ध करवाना तथा उनसे संबंधित प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को राहत पंहुचाना है। 

 

आयुक्त ने बताया कि 69ए के तहत पट्टे जारी किये जाने के आवेदन लम्बित थे जिनका निस्तारण करते हुए आज शिविर में 04 आवेदकों को पट्टा जारी किया गया और मौके पर उनको वितरण किये। पीएमएवाई 1.0 के तहत 02 आवेदको को चैक वितरण किया तथा पीएमएवाई 2.0 के तहत 05 आवेदकों को चैक वितरण किया व पीएमएवाई के संबंध में 05 आवेदकों से संवाद किया गया। आज शिविर में विभागीय योजनाओं से 40 आवेदकों को अवगत करवाया, निर्माण शाखा संबंधी 01 प्रकरण, 69ए के 2 पट्टा आवेदन, यूडी टैक्स का 01 आवेदन, विद्युत संबंधी 22 आवेदन, जन्म मृत्यु पंजीयन के 05 आवेदन, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के 04 आवेदन प्राप्त हुए एवं स्वनिधि से समृद्धि योजना से 06 लाभार्थी जोड़े। पूर्व में वार्डवाइज आयोजित तैयारी कैम्प में (सफाई, विद्युत, निर्माण आदि से संबंधित) प्राप्त प्रकरणों में से आज 42 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। 

 

जिल कलक्टर द्वारा आमजन से अपील की गई कि आप इन कैम्पों में उपस्थित होकर कैम्प का अधिक से अधिक लाभ उठावे। कैम्प के संबंध में ऑनलाइन आवेदन किये जाने के संबंध में किसी को कोई जानकारी चाहिये तो वे कैम्प में उपस्थित कार्मिक से जानकारी ले सकते है। आवेदन के संबंध में कोई समस्या हो तो वे मौके पर निस्तारण करवाये। आयुक्त ने बताया कि शिविर में अधिकारी/ कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई हुई है तथा शिविर में प्राप्त आवेदनों के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारी/ कर्मचारी को पाबंद कर दिया गया है।

 

आयुक्त ने अवगत करवाया कि नगर परिषद श्रीगंगानगर द्वारा आज दिनांक 17.09.2025 को नेहरू पार्क में आयोजित ‘‘स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025’’ का माननीय विधायक जयदीप बिहाणी द्वारा शुरूआत की गई। नेहरू पार्क में विधायक द्वारा आमजनों को कपड़े के थैले बाटकर “प्लास्टिक मुक्त गंगानगर“ बनाने हेतु अपील की तथा पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया। इस मौके पर प्रशासक सुभाष कुमार, आयुक्त रविन्द्र सिंह यादव, अधिशाषी अभियन्ता मंगतराय सेतिया, सहायक अभियन्ता सुरेन्द्र कुमार, मुकेश कुमार रणवां, अमनदीप कौर एवं नगर परिषद अधिकारी / कर्मचारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस मौके पर नेहरू पार्क की साफ सफाई, श्रमदान व स्वच्छता शपथ ली गई।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like