दौसा में आयोजित दौसा मेगा गोल्ड कप ओपन शतरंज टूर्नामेंट 2025 सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। इस प्रतिष्ठित राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में प्रदेशभर से कई उत्कृष्ट शतरंज खिलाड़ियों ने भाग लिया। संरक्षक तुषार मेहता ने बताया लेकसिटी (उदयपुर) सीआईएल इंटरनेशनल स्कूल ऑफ चेस द्वारा आयोजित और कैसल माइंड चेस के खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विभिन्न वर्गों में पुरस्कार अर्जित किए और शहर व शतरंज अकादमियों का नाम रोशन किया। वरिष्ठ खिलाड़ी राजेन्द्र तेली ने 55 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में सर्वश्रेष्ठ वरिष्ठ खिलाड़ी (वेटरन) का खिताब प्राप्त किया और ₹2500/- की पुरस्कार राशि जीती। सुज्योत काले ने अंडर-9 वर्ग में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं ₹1500/- का नकद पुरस्कार हासिल किया। पुरंजय चौधरी ने अंडर-11 वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त कर ₹700/- नकद एवं प्रशस्ति प्राप्त की। प्रियांशु नायक ने इसी वर्ग में चतुर्थ स्थान पर रहते हुए ₹500/- जीता। मानन्या चौधरी को अंडर-7 बालिका वर्ग की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया।
इस अवसर पर बुध्दिबल सेवा संस्थान द्वारा संचालित चेस इन लेकसिटी के पदाधिकारी संरक्षक तुषार मेहता ,अध्यक्ष राजीव भारद्वाज ,उपाध्यक्ष डॉ ओम साहू, राजस्थान राज्य संघ के राजेंद्र तेली, एडवोकेट मनीष मोगरा, सचिव विकास साहू ,प्रशिक्षकों में निलेश कुमावत ,कुशल पटेल, दिव्यांशु बाबेल, भावेश पंडियार, सिद्धार्थ जैन, हार्दिक दक, प्रखर चप्पलोत, दिशा सिसोदिया ,मनीष चंडालिया, कपिल साहू, रिचिंन जैन व समस्त पदाधिकारी व सीआईएल इंटरनेशनल स्कूल ऑफ चेस के खिलाड़ियों द्वारा खुशी जाहिर करते हुए ने सभी ने बधाई प्रेषित की गई।
इन सभी ने विश्वास जताया कि अगर इसी तरह से हमारे खिलाड़ी नियमित अभ्यास, समर्पण और लगन के साथ खेलते रहेंगे, तो आने वाले समय में वे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान स्थापित करेंगे। यह टूर्नामेंट खिलाड़ियों के लिए अनुभव प्राप्त करने और प्रतिस्पर्धात्मक वातावरण में अपने खेल को निखारने का सुनहरा अवसर बना। आयोजन समिति द्वारा टूर्नामेंट का संचालन अनुशासित एवं सुव्यवस्थित रूप से किया गया, जिसकी सभी प्रतिभागियों और अभिभावकों ने सराहना की। लेकसिटी के खिलाड़ियों की इस उपलब्धि से न केवल उनके परिजनों बल्कि पूरे शहर को गर्व हुआ है। सभी सफल खिलाड़ियों को आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दी गई हैं।
लेकसिटी के इन खिलाड़ियों का संबंध सीआईएल इंटरनेशनल स्कूल ऑफ चेस द्वारा आयोजित और कैसल माइंड चेस अकादमी से है, जो निरंतर बच्चों में शतरंज को लेकर उत्साह व तकनीकी प्रशिक्षण उपलब्ध करवा रही हैं। प्रतियोगिता के उपरांत इन खिलाड़ियों की सफलता पर संबंधित सभी अकादमियों, प्रशिक्षकों, माता-पिता एवं शतरंज प्रेमियों में हर्ष की लहर दौड़ गई।
--