नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर वड़नगर स्टेशन परिसर में लगाये गये 75 पेड़
18 Sep, 2025
उदयपुर। आदिनाथ युवा संस्थान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75 वें जन्मदिन के उपलक्ष में आशाधाम आश्रम एवं 300 से अधिक निराश्रित एवं दिव्यंाग लोगों को भोजन कराया गया।
संस्थान के मुख्य संरक्षक अशोक शाह ने बताया कि इस आयोजन के लाभार्थी संदीप कोठारी थे। इस अवसर पर अशोक शाह,अध्यक्ष पवन धीरावत,सचिव महेन्द्र मादावत एवं संस्थान के परिवार सहित सभी सदस्य मौजूद थे। कार्यक्रम के संयोजक राजेन्द्र मुण्डलिया थे