अलगाव से एकीकरण की ओरः बैराबी-सैरांग रेल क्रांति
01 Sep, 2025
उदयपुर। धानमण्डी-मार्शल चौराहा स्थित मन्नत वाले राजा गणपति बप्पा के दरबार में मंगलवार को पारम्परिक डांडिया रास का आयोजन रखा गया है। इस अवसर पर ट्रेडिशनल डांडिया रास में सभी महिलाए काठियावाड़ी ड्रेस पहन कर सामलित हो सकती है साथ ही टॉप 10 रहने वले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।