GMCH STORIES

बीसीआई चैप्टर-3 की पहली आधिकारिक मीटिंग आजःअंशुल मोगरा

( Read 1047 Times)

16 Sep 25
Share |
Print This Page
बीसीआई चैप्टर-3 की पहली आधिकारिक मीटिंग आजःअंशुल मोगरा


उदयपुर। उदयपुर शहर के व्यापारिक परिदृश्य में एक नई ऊर्जा का संचार होने जा रहा है। भारत के उभरते बिजनेस नेटवर्किंग ग्रुप बिजनेस सर्कल इंडिया (बीसीआई) चैप्टर-3 की पहली आधिकारिक बैठक 17 सितंबर को उदयपुर मैरियट होटल में आयोजित की जाएगी। यह कार्यक्रम शाम 4 बजे से 6 बजे तक चलेगा, जिसमें भारत के उद्यमी एक-दूसरे से जुड़ेंगे और अपने व्यवसाय को नई ऊँचाइयों पर ले जाने के तरीकों पर चर्चा करेंगे।
उद्यमियों का एक सशक्त मंच है बीसीआई-बिजनेस सर्कल इंडिया के संस्थापक मुकेश मधवानी ने बताया कि हमारा लक्ष्य उद्यमियों को एक ऐसा मजबूत मंच देना है, जहाँ वे अपने व्यापारिक अनुभव साझा कर सकें, नए अवसर खोज सकें और आपसी सहयोग के साथ आगे बढ़ सकें। उदयपुर में इस चैप्टर की शुरुआत से हमें बेहद खुशी है। इस बैठक को पारंपरिक मीटिंग से अलग बनाते हुए, आयोजन समिति ने इसे और अधिक आकर्षक और इंटरैक्टिव बनाया है।

<br /><img src="http://www.pressnote.in/upload/521195A.jpg" style="max-width:400px; padding:5px;" align="left"><br />
अध्यक्ष अंशुल मोगरा ने बताया कि हमने इस मीटिंग में बेस्ट इंट्रोडक्शन, बेस्ट टेस्टिमोनियल और बेस्ट ड्रेस जैसे रोचक सेगमेंट रखे हैं। हमारा मकसद है कि सदस्य एक-दूसरे को बेहतर तरीके से जानें और प्रभावी ढंग से अपने व्यापार को प्रस्तुत कर सकें। यह सिर्फ एक मीटिंग नहीं, बल्कि एक ऐसा मंच है जहाँ नेटवर्किंग और ग्रोथ साथ-साथ चलती हैं। सचिव गगन भट्ट ने बताया कि इस मीटिंग में शामिल होने से उद्यमियों को कई महत्वपूर्ण फायदे होंगे। संयुक्त सचिव रुही ने बताया कि बीसीआई के माध्यम से सभी को प्रचार और पहचान एवं अपने व्यवसाय को प्रमोट करने और अपनी पहचान को मजबूत करने का मौका मिलेगा। बीसीआई से जुड़ने से विश्वास और रिश्तेरू भरोसेमंद और स्थायी व्यावसायिक रिश्ते बनाने का अवसर मिलता है। विकास और सहयोग के लिये नए विकास और आपसी सहयोग के अवसरों को तलाशने का बीसीआई एक श्रेष्ठ माध्यम है। आयोजन समिति में अध्यक्ष अंशुल मोगरा के साथ-साथ सचिव गगन भट्ट, संयुक्त सचिव रुही सुराना और कोषाध्यक्ष वात्सल्य सोनी शामिल हैं।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like