उदयपुर। रमा मेहता चेरिटेबल ट्रस्ट और उदयपुर तालीम तरबियत फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित समारोह में समाज की संपूर्ण खिदमत करने पर लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी के संस्थापक डॉ.खलील अगवानी को सम्मानित किया गया।
डॉ अगवानी ने बताया समाज को शिक्षित होना जरूरी है लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी उदयपुर और सहार चेरिटेबल फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में छात्र छात्राओं को तालीम के लिए फीस में पूरी मदद कर रही हैं। सोसायटी के अन्य कार्यक्रम साल के अंतिम माह में शुरू किये जाऐंगे।
डॉ.खलील अगवानी ने बताया कि वर्षा होने से और कानूनी कार्रवाई से जिन वधुओं को शादी सम्मेलन के प्लॉट देने है अब ये प्लॉट साल के अंतिम माह में दिये जायेंगे।