उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा रोटरी बजाज भवन में आयोजित सीए व डॉक्टर्स सम्मान समारोह में शहर के जानें मानें 45 चार्टर्ड अकाउन्टेनट व चिकित्सकों को सम्मानित किया गया।
क्लब अध्यक्ष दीपक मेहता ने बताया कि समारोह में शहर के वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट सीए निर्मल सिंघवी,सीए निर्मल कुणावत,सीए निर्मल कुमार सोनी,सीए डी.सी. अग्रवाल,सीए पुनित बाबेल,सीए अंशुल मोगरा, सीए आर.सी. गर्ग,सीए मेघा सेठ,सीए पवन तलेसरा,सीए सुधीर मेहता,सीए देवेन्द्र सोमानी,सीए गरिमा बाबेल,सीए संगीता बोर्डिया,सीए सतीश चंद्र जैन,सीए वनिता सिंघवी,सीए राजेंद्र कुमार अग्रवाल,सीए प्रकाश धनावत,,सीए निर्मल धाकड़,सीए आशीष कोठारी,सीए दिनेश श्रीमाली,सीए राजन बया,सीए जयेश पारख, सीए सिद्धार्थ सिंघवी को उपरना ओढ़़ाकर एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
प्रोग्राम कमेटी चेयरमैन सीए निर्मल सिंघवी ने बताया कि कार्यक्रम में शहर के वरिष्ठ चिकित्सकों डॉ. ए.के. गुप्ता,डॉ.एच.एल. खमेसरा,डॉ.ए.पी. गुप्ता,डॉ. जे.सी. देवपुरा,डॉ दीपक शर्मा,डॉ.डी. सी. शर्मा,डॉ. मुकेश बड़जातिया,डॉ.ओ.पी.मीना,डॉ. शैलेन्द्र हिरन,डॉ. रेनू खमेसरा,डॉ.संगीता गोयल,डॉ. स्वप्निल सलूजा,डॉ. संजय मेहता,डॉ.अंकित शर्मा,डॉ.मंजीत गंभीर,डॉ.आशीष सिंघल,डॉ. लता मेहता,डॉ. अनिल कोठारी,डॉ.कार्तिकेय कोठारी,डॉ.अनुराग तलेसरा,डॉ पारुल सोमानी तथा डॉ.सुमित देव को उपरना ओढ़ाकर एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर सीए व चिकित्सकों की सेवाओं को सराहा गया।