उदयपुर। नव्या माहेश्वरी क्लब द्वारा सदस्याओं के लिये चोकलेटी थीम पर आयोजित कार्यक्रम में चारों ओर चोकलेटी रंगों की बहार दिखाई दी।
क्लब अध्यक्ष किरण अजमेरा ने बताया कि क्लब की सभी महिलायें विविध रंगों की चोकलेटी परिधानों में सज-धज कर कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुति दी। इस अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में चोकलेट एक्लियर्स ग्रुप प्रथम रहा। जिसमें स्वाति लढ़ा,रंजना बाल्दी,निशा पोरवाल,उमा माहेश्वरी,पूर्णा सोमानी,आयुषी पलोड़ विजयी रही। चोकलेटी गानें एंव डांस के माहौल में सभी ने मनोरंजन किया। कार्यक्रम का संचालन प्रभा काबरा,रेखा मोदी,अनीता मूंदड़ा,चेताली मूंदड़ा एवं प्रिया गुप्ता ने किया। इस अवयर पर रेणु समदानी,चन्दा पलोड,चित्रा लढा,रेखा असावा,पलक,निधि सहित अनेक सदस्याएं मौजूद थी।