उदयपुर, पश्चिम क्षेत्र सास्कृतिक केंद्र उदयपुर द्वारा आयोजित मासिक नाट्य संध्या ‘रंगशाला’ के अंतर्गत रविवार 6 जुलाई को ‘कर्ण’ नाटक का मंचन किया जाएगा।
पश्चिम क्षेत्र सास्कृतिक केंद्र उदयपुर के निदेशक फ़ुरकान खान ने बताया की प्रति माह आयोजित होने वाली मासिक नाट्य संध्या रंगशाला के अंतर्गत कारवां थिएटर ग्रुप मुंबई द्वारा ‘कर्ण’ नाटक का मंचन रविवार 6 जुलाई को सायं 7 बजे शिल्पग्राम उदयपुर स्थित दर्पण सभागार में किया जाएगा। इस नाटक के नाटककार एवं लेखक कुलविंदर बख्शीश सिंह है। इस कार्यक्रम में आमजन का प्रवेश निःशुल्क रहेगा।