उदयपुर, उदयपुर नगर निगम परिसर स्थित सुखाड़िया रंगमंच पर आज राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर संभाग स्तरीय कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इसमें उदयपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, बांसवाड़ा आदि जिलों के शहर व ग्रामीण कांग्रेस संगठन के प्रमुख पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ नेता एवं हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए।
प्रमुख वक्तव्यों की झलक
पवन खेड़ा (एआईसीसी प्रवक्ता एवं मीडिया विभाग अध्यक्ष) ने कहा कि मोदी सरकार ने भारत की प्रतिष्ठा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गिराया है, जबकि कांग्रेस ने सदा देश का गौरव बढ़ाया है। राहुल गांधी के संघर्षों के चलते केंद्र सरकार को जातिगत जनगणना जैसे मुद्दों पर अपने निर्णय बदलने पड़े।
ऋत्विक मकवाना (एआईसीसी सचिव व राजस्थान सह प्रभारी) ने कहा कि वर्तमान कार्यकर्ताओं का उत्साह आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की वापसी का संकेत है। उन्होंने बूथ स्तर पर मजबूत ढांचा खड़ा करने का आह्वान किया।
डॉ. सी.पी. जोशी (पूर्व विधानसभा अध्यक्ष) ने पार्टी के लगातार गिरते जनाधार पर आत्मविश्लेषण की आवश्यकता जताते हुए कहा कि कांग्रेस को समाज के कमजोर वर्गों को नेतृत्व देना होगा।
टीकाराम जूली (नेता प्रतिपक्ष) ने राजस्थान सरकार को विफल करार देते हुए कहा कि जनकल्याणकारी योजनाएं बंद हो रही हैं, बेरोजगारी बढ़ रही है, और कानून-व्यवस्था चरमरा चुकी है।
गोविंद सिंह डोटासरा (प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष) ने राज्य सरकार की तुलना ‘सर्कस’ से करते हुए कहा कि “मुख्यमंत्री की कोई नहीं सुनता, मंत्री अपने हिसाब से काम कर रहे हैं, विधायकों को पूछने वाला कोई नहीं।” उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि पार्टी के प्रति ईमानदारी से काम करने वालों को ही आगे बढ़ाया जाएगा।
सुखजिंदर सिंह रंधावा (एआईसीसी महासचिव व राजस्थान प्रभारी) ने जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने पर बल देते हुए कहा कि जब तक मंडल व ब्लॉक स्तर पर कांग्रेस मज़बूत नहीं होगी, तब तक बदलाव संभव नहीं।
श्रद्धांजलि और स्वागत
सम्मेलन की शुरुआत में पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उपस्थित नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।
मो. सिंह राणावत (उदयपुर ग्रामीण सेवा दल अध्यक्ष), शैलेन्द्र औदिच्य (उदयपुर शहर सेवा दल अध्यक्ष), गोपाल नगर एवं महेश त्रिपाठी द्वारा सेवा दल के नेतृत्व में नेताओं को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
प्रमुख उपस्थिति
सम्मेलन में निम्न वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही:
सुखजिंदर सिंह रंधावा – एआईसीसी महासचिव व राजस्थान प्रभारी,गोविंद सिंह डोटासरा – प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष,टीकाराम जूली – नेता प्रतिपक्ष,डॉ. सी.पी. जोशी – पूर्व विधानसभा अध्यक्ष,पवन खेड़ा – एआईसीसी प्रवक्ता व मीडिया विभाग प्रमुख ,ऋत्विक मकवाना – एआईसीसी सचिव,फतेह सिंह राठौड़ – शहर कांग्रेस अध्यक्ष,कचरुलाल चौधरी – ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष
अशोक टांक, प्रकाश शर्मा, महेंद्र शर्मा, पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा, पूर्व विधायक सज्जन कटारा, पूर्व विधायक नंदलाल मेघवाल, पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, पूर्व विधायक रमिला खड़िया, पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल मारू, पीसीसी सदस्य सुभाष शर्मा, राजू भाई सुराणा, फजल मोहम्मद, विकास अग्रवाल, आशुतोष शर्मा, कैलाश शर्मा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष पंकज शर्मा, एनएसयूआई के सूरज सिंह शक्तावत समेत अनेक वरिष्ठ नेता मंचासीन रहे।