GMCH STORIES

राजस्थान में भी क्या बुलेट ट्रेन के सपने की उड़ान  होगी साकार?

( Read 1207 Times)

03 Jul 25
Share |
Print This Page

राजस्थान में भी क्या बुलेट ट्रेन के सपने की उड़ान  होगी साकार?

गोपेन्द्र नाथ भट्ट

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का ड्रीम प्रोजेक्ट मुंबई - अहमदाबाद के शीघ्र धरातल पर उतरने की उम्मीद है। मुंबई - अहमदाबाद के मध्य 508 किमी लंबे बुलेट ट्रेन ट्रैक का काम युद्ध स्तर पर जारी है। फिलहाल 300 किमी ट्रैक बनकर तैयार हो चुका है।

इस मध्य इन दिनों यह चर्चा सुर्खियों में है कि निकट भविष्य में क्या राजस्थान में भी  बुलेट ट्रेन के सपने की उड़ान साकार होगी?

मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन की सफलता के बाद इसे दिल्ली तक बढ़ाने का प्रस्ताव भी दिया गया है। इस ट्रैक के 11 प्रस्तावित स्टेशनों में से 7 राजस्थान में ही होंगे। यह कॉरिडोर राजस्थान के कई जिलों से होकर गुजरेगा। मुंबई-अहमदाबाद - दिल्ली बुलेट ट्रेन का प्रस्तावित रूट में अलवर, जयपुर, अजमेर, उदयपुर जैसे शहरों को जोड़ने का प्रस्ताव है।फिलहाल जोधपुर को इसमें शामिल ना करते हुए वहां हाई स्पीड टेस्ट ट्रैक बनाया जाएगा. ट्रेन का ट्रायल ट्रैक नागौर जिले के नावां कस्बे से एक किमी दूर सांभर झील के पास बन रहा है।यहां मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन का पहला ट्रायल होगा।

रेल्वे  सूत्रों के मुताबिक, मुंबई-अहमदाबाद के बीच 508 किमी लंबे बुलेट ट्रेन ट्रैक का काम तेज गति से जारी है और फिलहाल 300 किमी ट्रैक बनकर तैयार हो चुका है, अब सिर्फ पटरियां बिछानी बाकी है। इसे अहमदाबाद से दिल्ली तक जोड़ने का प्रस्ताव है, जो उदयपुर-अजमेर -जयपुर-अलवर होते हुए दिल्ली तक जाएगा. यह 878 किमी लंबा हाई स्पीड कॉरिडोर 350 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगा। प्रस्तावित  योजना में उदयपुर में 127 किमी ट्रैक बनेगा, जो 5 नदियों और 8 टनल्स से होकर गुजरेगा। इसके अन्तर्गत 9 स्टेशन बहरोड़, शाहजहांपुर, जयपुर, अजमेर, विजयनगर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर और डूंगरपुर में प्रस्तावित हैं। ट्रैक दिल्ली के द्वारका सेक्टर 21 से शुरू होकर गुरुग्राम, मानेसर, रेवाड़ी, अलवर, जयपुर, अजमेर होते हुए अहमदाबाद तक जाएगा।

दिल्ली-अहमदाबाद का 878 किमी लंबा कॉरिडोर का 75 प्रतिशत हिस्सा (657 किमी) राजस्थान से होकर गुजरेगा. इस कॉरिडोर में अलवर, जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर और डूंगरपुर के 335 गांवों को जोड़ा जाएगा. जबकि उदयपुर, डूंगरपुर (खैरवाड़ा), भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर और अलवर (बहरोड़) समेत 11 प्रस्तावित स्टेशनों में से 7 स्टेशन राजस्थान में ही होंगे।

राजस्थान  का दूसरा सबसे बड़ा शहर जोधपुर, फिलहाल बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट में शामिल नहीं है लेकिन जोधपुर भी हाई स्पीड ट्रेन से जुड़ेगा। जोधपुर रेल मंडल में 64 किमी का हाई स्पीड टेस्ट ट्रैक 800 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा है। वर्तमान में जोधपुर से दिल्ली-मुंबई का सफर 11-16 घंटे का है। इसलिए जोधपुर को राजधानी और वन्दे भारत जैसी तेज गति से चलने वाली ट्रेन की और अधिक दरकार है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like