उदयपुर श्रीमेवाड़ सगसजी लोकसेवा संस्थान कार्यकर्ताओं ने सगसजी बावजी सर्वऋतु विलास मंदिर महल पहुंच करके बावजी की सेवा पूजा अर्चना करके गादीपति भोपाजी शिवसिंह विजय सिंह कच्छवाहा पुजारी धर्मनारायण प्रकाश दशोरा का सम्मान करते हुए गुरु महोत्सव मनाया
इस अवसर पर पण्डित सत्यनारायण चौबीसा, चंद्रप्रकाश चित्तौड़ा, विधि सोनी, गोविंद कुमावत, लालचंद्र कुमावात, योगेश भटनागर, रामनाथ सिंह चौहान, चतरलाल सहित बावजी के अनेक सेवक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
गादीपति भोपाजी पुजारी ने सभी भक्तों को आशीर्वाद देकर मंगलकामनाएं की।
यह जानकारी संस्थान अध्यक्ष कुंवर विजय सिंह कच्छवाहा ने दी