उदयपुर गुरूरामदास कॉलोनी कुम्हारों का भटट्ा स्थित श्री श्री 1008 श्री भीमसिंह जी सगस जी बावजी के मुख्य द्वार का लोकार्पण पंडित राधेश्याम के सानिध्य में शुभ मुहूर्त में विधि विधान के साथ भोपाजी रामकिशन कुमावत, राजस्थान विद्यापीठ के कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, विद्या प्रचारिणी सभा के मंत्री प्रो. महेन्द्र सिंह आगरिया, प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह रूपाखेड़ी ने किया। डाॅ. रोहित कुमावत ने बताया कि मुख्य द्वार सफेद मार्बल में बनाया गया है एवं उस पर सुंदर नक्काशी कार्य किया गया है जिसमें छड़ीदार, हाथी आदि को उकेरा गया है। इस अवसर पर बंशीलाल कुमावत, संयुक्त मंत्री राजेन्द्र सिंह ताणा, सदस्य डाॅ. युवराज सिंह राठौड़, सुरेन्द्र कुमावत, रोशन कुमावत, डाॅ. रोहित कुमावत, कृष्णकांत कुमावत सहित भक्तगण उपस्थित थे।