उदयपुर। ऐश्वर्या कॉलेज में विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों ने प्रकृति सरंक्षण से जुड़े पोस्टर बनाये और पौधारोपण किया।यह कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक रहा।
इस अवसर पर कॉलेज से गायत्री वर्मा ने कहा कि यह दिन हमें प्रकृति के अमूल्य उपहारों को याद दिलाने और उनके संरक्षण के प्रति हमारी जिम्मेदारी को समझने का अवसर प्रदान करता है। पर्यावरण जागरूकता को लेकर छात्रों में उत्साह देखा गया। कार्यक्रम का समापन इस संकल्प के साथ हुआ की प्रकृति संरक्षण हेतु सभी सजग रहेंगे।यह कार्यक्रम पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी का एक प्रेरक संदेश रहा। इस अवसर पर हर्षित ,विभव, माया ,शारदा ,कल्पना, कंकू ,कुसुम, पुरखाराम ,गोविंदराम वह अन्य विद्यार्थी और शिक्षक गण उपस्थित रहे।