महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय सुंदरवास में उपरोक्त कार्यक्रम भारत विकास परिषद सुभाष द्वारा समारोह पूर्वक आयोजित किया गयाl शाखा सचिव शोभा लाल दशोरा, ने कार्यक्रम प्रारंभ किया ,प्रवीण मेहता ने उद्बोधन दिया तथा डॉक्टर पीसी जैन ने क्रांति जल संरक्षण प्रभारी ने अपने विचार व्यक्त किये l
मां सरस्वती का पूजन कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गयाl प्रारंभ में विद्यार्थियों का अभिनंदन किया गया जिसमें ऑलराउंडर पीयूष कुमार, शैक्षणिक योग्यता में प्रथम फलक वैष्णव द्वितीय गजेंद्र मेघवाल एवं खेलकूद में छवि वैष्णव का प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर अभिनंदन किया गया | इसके बाद छात्रों ने अपने गुरुओं के समक्ष खड़े होकर उनका तिलक लगाकर उपरना ओढाकर एवं नारियल अर्पण किया एवं अपने गुरुजनों के चरण स्पर्श किए और गुरुजनों ने उनको आशीर्वाद दियाl
प्रधानाध्यापक नरेंद्र जी खत्री ने आयोजको का आभार व्यक्त कियाl कार्यक्रम में अध्यापिका इंदिरा कंवर, संयोजक संदीप सांगानेरिया,नरेन्द्र जी इत्यादि सभी अध्यापक उपस्थित थेl
इस अवसर पर तीन कर्मचारियो को भी श्रीफल देकर सम्मानित किया गया |