GMCH STORIES

हरिदास जी की मगरी से पिछोला रिंग रोड लिंक सड़क मार्ग का लोकार्पण कार्यक्रम

( Read 663 Times)

15 Sep 25
Share |
Print This Page
हरिदास जी की मगरी से पिछोला रिंग रोड लिंक सड़क मार्ग का लोकार्पण कार्यक्रम

। पंजाब के माननीय राज्यपाल एवं चंडीगढ़ प्रशासक श्री गुलाबचंद कटारिया रविवार को अपने गृह क्षेत्र उदयपुर दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने उदयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित हरिदास जी की मगरी से पिछोला रिंग रोड लिंक सड़क मार्ग का लोकार्पण किया। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमारा शहर सुंदर से सुंदर बने इस हेतु हम सभी मिलकर प्रयास करें। उदयपुर के विकास के लिए आज यहां प्रशासनिक अधिकारियों की मजबूत टीम लगी हुई है जो स्थानीय विधायकों और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से उदयपुर को आगे बढ़ाने हेतु हरसंभव प्रयास कर रही है।

देवास परियोजनाओं से हुआ उदयपुर का उद्धार

श्री कटारिया ने कहा कि देवास परियोजनाओं से उदयपुर का वाकई उद्धार हुआ है। उदयपुर ने स्वच्छता के मामले में भी प्रशंसनीय प्रगति की है। जब देवास तृतीय और चतुर्थ पूर्ण हो जाएगी तब उदयपुर विकास के नए आयाम स्थापित करेगा। अमरख जी लेपर्ड कंजर्वेशन रिजर्व, बाघदड़ा नेचर पार्क, सज्जनगढ़ लायन सफारी जैसे स्थान पर्यावरण संरक्षण के साथ ही पर्यटन का पर्याय बनेंगे, यह सब सामूहिक प्रयासों से संभव हो रहा है। नांदेश्वर से कविता रिंग रोड बनाने हेतु भी हम सभी प्रयासरत है। उदयपुर में पर्यटकों हेतु सुविधाओं के विस्तार की भी प्रचुर संभावनाएं है।

सकारात्मक भाव और दूरदर्शिता से सोचना होगा

अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि नए पर्यटन स्थलों पर टूरिस्ट ठहराव करें ऐसी व्यवस्थाएं और सुविधाएँ विकसित की जा सकती हैं। मेवाड़ का गौरवशाली इतिहास और अतीत यहां आने वाला पर्यटक देख और पढ़ पाए ऐसे हमने प्रयास किये है। आयड़ सौंदर्यीकरण के कार्यों के दौरान हमने तकनीकी स्तरों पर विशेष ध्यान रखें हैं ताकि तेज़ पानी आने पर ज्यादा नुकसान ना हो। शहर को पर्यटन ही सबसे ज्यादा रोजगार सृजित कर दे रहा है ऐसे में संतुलित मात्रा में पर्यटन बढ़े इस हेतु हमें सकारात्मक भाव और दूरदर्शिता से सोचना होगा।

आमजन की पीड़ा हम सबकी पीड़ा, लिंक सड़क निर्माण से जाम से मिलेगी राहत- टीएडी मंत्री श्री खराड़ी

कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे प्रदेश सरकार के जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग मंत्री श्री बाबूलाल खराड़ी ने कहा कि आमजन की पीड़ा हम सब की पीड़ा है, इस सड़क के बनने से शार्ट रास्ता भी मिलेगा तथा अनावश्यक जाम से भी निजात मिलेगी। उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन ने कहा कि उदयपुर के विकास में कोई कमी नही रखेंगे, आयड़ को भी नाले से नदी का स्वरूप दिया है। कहीं कोई कमी रह गई हो तो उसे भी सुधारेंगे। शहर को अवैध अतिक्रमण से मुक्त करने का कार्य लगातार जारी है। एलिवेटेड सड़क का कार्य भी समय पर पूर्ण करने के ठेकेदार को निर्देश दिए है। इस अवसर पर उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने भी संबोधित किया।

91.83 लाख की लागत से बनी सड़क बनेगी बड़ी राहत

उदयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा हरिदास जी की मगरी से पिछोला रिंग रोड़ तक मिसिंग लिंक सड़क निर्माण कार्य हेतु राशि रु. 91.83 लाख स्वीकृत होकर सी.सी. पेवमेन्ट एवं इसका ड्रेनेज निर्माण कार्य पूर्ण किया गया है। यूडीए आयुक्त राहुल जैन ने बताया कि उक्त मिसिंग लिंक सड़क के बनने से हरिदास जी की मगरी एवं इसके समीपीय क्षेत्र पूर्व से निर्मित पिछोला रिंग रोड़ से जुड़ सकेगा तथा क्षेत्रवासियों को भी आमोद-प्रमोद के साथ ही प्रातः एवं संध्या के समय दैनिक वॉकिंग हेतु भी झील किनारे क्षेत्र उपलब्ध हो सकेगा।

अम्बामाता, ओ.टी.सी., हरिदास जी की मगरी का क्षेत्र पिछोला रिंग रोड़ से जुड़ने से उपरोक्त समस्त क्षेत्रवासियों के साथ ही शहरवासियों को सीसारमा - झाड़ोल रोड़ एवं जलभुर्ज की तरफ जाने में भी कम दूरी तय करने  एवं यातायात की दृष्टि से भी सुगमता मिल सकेगी। उक्त सड़क से किसी भी प्रकार के भारी वाहन का परिवहन नहीं हो इस हेतु मानक ऊंचाई के हेड़गेज भी स्थापित किये जाएंगे ताकि यातायात की दृष्टि से किसी भी प्रकार की दुर्घटना घटित नहीं हों। आयुक्त जैन ने बताया कि उदयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा सीतामाता से जलभुर्ज तक लगभग 3.70 कि.मी. लम्बाई की सड़क निर्माण हेतु राशि रु. 232 लाख रुपये भी स्वीकृत किये जाकर निविदा संबंधित कार्यवाही की जा रही है।


लिंक रोड से ग्रामीणों को बड़ी राहत, अब गंतव्यों तक की दूरी होगी आधी

इस लिंक रोड के बनने से आमजन को बड़ी राहत मिलेगी। पहले जहां आसपास के प्रमुख स्थलों तक पहुँचने के लिए लंबा मार्ग तय करना पड़ता था, वहीं अब लिंक रोड से दूरी में उल्लेखनीय कमी आएगी। जानकारी के अनुसार, सीसारमा गाँव तक की दूरी पहले 3.70 किमी (वाया रामपुरा चौराहा) थी, जो अब घटकर मात्र 2.10 किमी रह जाएगी। सीतामाता मंदिर जाने के लिए लोगों को पहले 4 किमी जाना पड़ता था, जबकि अब लिंक रोड से यह दूरी 2.40 किमी रह जाएगी। नान्देश्वर-झाड़ोल रोड तक की दूरी भी 4.40 किमी से घटकर 3 किमी रह जाएगी। वहीं, जलभुर्ज पहुँचने के लिए पहले 8 किमी (शहर में होते हुए) का रास्ता तय करना पड़ता था, जो अब सिर्फ 5.80 किमी में पूरा होगा। इस लिंक रोड से समय और ईंधन दोनों की बचत होगी तथा शहर की यातायात दबाव में भी कमी आएगी। प्रशासन का मानना है कि यह सुविधा आसपास के ग्रामीण इलाकों की आर्थिक और सामाजिक गतिविधियों को भी गति देगी।


कार्यक्रम के दौरान उक्त सड़क निर्माण हेतु अपनी निजी खातेदारी की भूमि दान करने पर स्थानीय निवासी गफ्फूर मोहम्मद तथा रौशन तेली को मंच पर राज्यपाल श्री कटारिया द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिला कलेक्टर नमित मेहता, यूडीए आयुक्त राहुल जैन,नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना, पुर्व महापौर नगर निगम जी एस टांक, युधिष्ठिर कुमावत, पूर्व यूआईटी चौयरमेन रविन्द्र श्रीमाली समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, समाजसेवी एवं प्रबुद्धजन मौजूद रहे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like