GMCH STORIES

जनजाति स्काउट-गाइड महोत्सव का भव्य शुभारंभ

( Read 1115 Times)

16 Sep 25
Share |
Print This Page
जनजाति स्काउट-गाइड महोत्सव का भव्य शुभारंभ

उदयपुर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय जनजाति स्काउट गाइड महोत्सव का भव्य शुभारंभ  संभागीय  आयुक्त  प्रज्ञा केवलरमानी के मुख्य आथित्य में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के शुभारंभ में संभागीय आयुक्त का मेवाड़ी परंपरानुसार इकलाई और मेवाडी पाग पहनाकर तथा स्काउट परंपरानुसार स्कार्फ पहनाकर तथा प्रतीक चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया। विशिष्ट अतिथि महक सनाढ्य का भी मेवाड़ी परंपरानुसार तथा स्काउट परंपरानुसार स्कार्फ पहनाकर अभिनंदन किया गया।
मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त सुश्री केवलरमानी ने कहा कि इस महोत्सव में मुझे आकर बहुत ही ज्यादा सुखद अनुभूति हो रही है। विविधता में एकता का यह बहुआयामी संगम के साथ साथ इन स्काउट्स गाइड्स को उनकी प्रतिभाओं को निखरित करने का सुनहरा मंच प्रदान करने में कामयाब रहेगा।उन्होंने शिक्षा के साथ साथ शैक्षणिक गतिविधियों के माध्यम से चरित्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करना बताया।उन्होंने सुनागरिक बनने के लिए प्रेरित करते हुए अपने समाज, राष्ट्र के लिए उपयोगी नागरिक बनने के प्रेरित किया तथा भव्य आयोजन की शुभकामनाएं देते हुए संभाग और जिला प्रशासन से हर संभव आवश्यक सहयोग प्रदान करने के लिए के विश्वास दिलाया।

राज्य प्रशिक्षण आयुक्त एवं शिविर संचालक बन्नालाल ने बताया कि राज्य स्तरीय जनजाति स्काउट गाइड महोत्सव में राजस्थान प्रदेश के जनजाति बाहुल्य क्षेत्र के 09 जिलों के 500 स्काउट गाइड रोवर रेंजर शामिल हुए है। 5 दिवसीय महोत्सव में शामिल हुए जनजाति स्काउट गाइड अपने अपने क्षेत्र की लोककला, लोककथा, विलुप्त होती जनजाति संस्कृति, वाद्ययंत्रो, खान-पान,फूड प्लाजा, विविध झांकियां, प्रस्तुत करेंगे।
उदयपुर संभाग के सहायक राज्य संगठन आयुक्त मनमोहन स्वर्णकार ने जानकारी देते हुए बताया  कि 5 दिवसीय शिविर में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन के साथ साथ इन्हें उदयपुर के विभिन्न दर्शनीय स्थलों का भ्रमण करवाया जाएगा।

कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र कुमार पाण्डे सी ओ स्काउट उदयपुर एवं ओम कुमारी सी ओ गाइड भीलवाड़ा ने किया। राजस्थान प्रदेश के आर्गेनाइजर और स्काउटर गाइडर रोवर रेंजर इस महोत्सव की व्यवस्थाओं में आवश्यक सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

स्टेट चीफ कमिश्नर ने किया औचक निरीक्षण
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय जनजाति महोत्सव में प्रातः कालीन वेला में स्टेट चीफ कमिश्नर निरंजन आर्य ने औचक निरीक्षण किया गया। महोत्सव में भाग ले रहे संभागीयो व्यवस्थाओं की जानकारी ली। आर्य ने महोत्सव में विभिन्न गतिविधियों एडवेंचर बेस संस्कृति एवं स्काउट गाइड द्वारा टेंट पायनियरिंग और अन्य का निरीक्षण किया महोत्सव में भाग ले रहे राजस्थान के 9 जिलों को बधाई देते हुए गतिविधियां में उत्साह से भाग लेने के लिए प्रेरित किया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like