जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर अवैध शराब की तस्करी और निर्माण पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना पानरवा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 100 लीटर देशी हथकड़ महुआ शराब बरामद की है।
अभियान की सफलता के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री गोपालस्वरूप मेवाड़ा तथा वृताधिकारी कोटड़ा श्री राजेंद्र के निर्देशन में थाना अधिकारी भागीरथ कुमार बुंदेला के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। मुखबिर से मिली सूचना पर सहायक उपनिरीक्षक निर्मल कुमार मय टीम प्रभुलाल पुत्र रामा जी भील निवासी छालीबोकरा, थाना पानरवा के मकान के पीछे पहुंचे। पुलिस को देखते ही आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने मौके से देशी हथकड़ महुआ शराब से भरे 5 कैन (कुल 100 लीटर) जब्त किए।
कार्यवाही करने वाली टीम में हैडकांस्टेबल प्रभुलाल, कांस्टेबल रामकृष्ण, टीकाराम, जयपालसिंह, महिला कांस्टेबल कावली भी शामिल रहे। आरोपी प्रभुलाल के खिलाफ प्रकरण संख्या 115/2025, धारा 16/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम 1950 में मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच हेड कांस्टेबल कान्तिलाल (नं. 1079) को सौंपी गई है, जबकि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार प्रयासरत है।
पुलिस अधीक्षक श्री गोयल ने बताया कि जिले में अवैध शराब के खिलाफ अभियान निरंतर जारी रहेगा और ऐसे कार्यों में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।