GMCH STORIES

77वें तीन दिवसीय उर्से हजरत गंज शहीदा बाबा का आगाज आज से

( Read 575 Times)

27 Nov 25
Share |
Print This Page

77वें तीन दिवसीय उर्से हजरत गंज शहीदा बाबा का आगाज आज से

 उदयपुर। शहर के अम्बावगढ पहाड़ी स्थित दरगाह हजरत गंज शहीदा बाबा के तीन दिवसीय 77वें उर्स का आगाज 28 नवम्बर शुक्रवार को दरगाह परिसर में परचम कुशाई की रस्म के साथ होगा। 
       दरगाह कमेटी के सदर गुलाम मोइनुद्दीन कादरी राजा भाई की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें हजरत गंज शाहिदा बाबा के तीन दिवसीय उर्स को लेकर तैयारियां का जायजा लिया गया व कमेटी मेंबरान को जिम्मेदारियां सौंपी गई ताकि उर्स में शिरकत करने वाले अकीदतमंद लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। इस अवसर पर दरगाह मस्जिद के इमाम मौलाना बाबुल हुसैन, सेक्रेट्री जावेद खान, नफीस खान, इरफान खान छन्नू, मोहम्मद शौकत, इंतखाब आलम, नईम खान, बिलाल खान, साहिल शेख, राफे, हसनैन व अन्य मेंबरान मौजूद रहे। 
      दरगाह कमेटी के सदर गुलाम मोइनुद्दीन कादरी ने बताया कि हजरत गंज शहीदा बाबा का तीन दिवसीय 77वां उर्स इस्लामी माह जमादिल आखिर की 6, 7 व 9 बमुताबिक 28 नवम्बर से 30 नवम्बर तक मनाया जाएगा। उर्स सूफी निसार अहमद कादरी बासनी नागौर शरीफ की सरपरस्ती में आयोजित किया जाएगा। उर्स के चलते दरगाह परिसर में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसमें शहर व आसपास के क्षेत्रों से जायरीन शिरकत करेंगे। दरगाह कमेटी की ओर से उर्स के चलते तीनों दिन आम लंगर का इन्तेजाम रहेगा। 
     दरगाह कमेटी के प्रवक्ता मोहसिन हैदर ने बताया कि उर्स के पहले दिन 28 नवम्बर शुक्रवार को प्रातः नमाज फज्र के बाद कुरआन ख्वानी की जाएगी। प्रातः 8 बजे दरगाह पर परचम कुशाई की जाएगी व सायं 5 बजे बाद नमाजे असर हुसैनी परचम की परचम कुशाई की जाएगी व रात्रि बाद नमाजे ईशा महफिले मिलाद का आयोजन किया जाएगा जिसमें बतौर मेहमाने खुसुशी सय्यद फाजिल मियां मैसुर व गद्दीनशीन नौकुन्टी दरबार पादुकलां फकीर रमजान अली शाह, खुसुशी नातख्वां जावेद रजा कादरी बासनी नागौर शरीफ व शहरे काजी उदयपुर हामिद रजा शिरकत करेंगे। 
उर्स के दूसरे दिन 29 नवम्बर शनिचर को रात्रि बाद नमाज ईशा महफिले सिमा-कव्वाली का आयोजन किया जाएगा जिसमें जयपुर से खुसुशी कव्वाल जुबैर नईम अजमेरी व दरगाह के दस्तार बन्द कव्वाल रफीक मस्ताना वारसी व कव्वाल मस्ताना अखलाक सुल्तानी इन्टरनेशनल कव्वाल उदयपुरी अपने कलाम पेश करेंगे व रात्रि 1 बजे सन्दल पेश करने की रस्म अदा की जाएगी। 
वहीं उर्स के तीसरे दिन 30 नवम्बर रविवार दोपहर बाद नमाज जौहर कुल की महफिल शुरु होगी जिसमें कव्वाल पार्टियां अपने कलाम पेश करेगी और सायं बाद नमाज असर कुल की फातिहा के साथ उर्स सम्पन्न होगा। 
 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like