GMCH STORIES

मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण-2026

( Read 186 Times)

01 Dec 25
Share |
Print This Page

’18,000 से अधिक बूथ एवं 4 विधानसभा क्षेत्रों में 100 प्रतिशत कार्य संपन्न’
’डिजिटाइजेशन  और  मैपिंग में  राजस्थान देशभर में अव्वल’
’5 दिन शेष, यथा संभव मैपिंग करके गणना प्रपत्र  शीघ्र जमा करावे- मुख्य निर्वाचन अधिकारी’
उदयपुर।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रदेशभर में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर)- 2026 का कार्य तेजी और पारदर्शिता के साथ प्रगति पर है। 04 नवम्बर 2025 से प्रारंभ हुए इस अभियान के तहत बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) द्वारा घर-घर जाकर गणना प्रपत्रों का संग्रहण, सत्यापन और डिजिटलीकरण का कार्य निरंतर जारी है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवीन महाजन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अवजमते.मबप.हवअ.पद पोर्टल पर पिछले एसआईआर की मतदाता सूची में अपने नाम से संबंधित जानकारी प्राप्त करने हेतु नई सर्च सुविधा सर्च बाय इलेक्टर डिटेल्स उपलब्ध कराए जाने के बाद प्रदेश में मतदाताओं की मैपिंग में उल्लेखनीय तेजी आई है। उन्होंने बताया कि पिछले 11 दिनों में मैपिंग 70 प्रतिशत से बढ़कर लगभग 88 प्रतिशत हो चुकी है। इस प्रकार प्रदेश के लगभग 88 प्रतिशत मतदाताओं को अब किसी भी प्रकार के दस्तावेज प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं रहेगी।
श्री महाजन ने बताया कि प्रदेश में कुल 5 करोड़ 46 लाख 56 हजार 215 गणना प्रपत्रों में से 5 करोड़ 9 लाख से अधिक प्रपत्र ईसीआई-नेट पर अपलोड किए जा चुके हैं, जो निर्धारित अवधि से 5 दिन पूर्व ही 94 प्रतिशत उपलब्धि है। यह सफलता तकनीकी दक्षता, टीमवर्क और जिला स्तर पर सतत मॉनिटरिंग का परिणाम है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रदेश के 18,000 से अधिक पोलिंग बूथों पर बीएलओ द्वारा 100 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है।
श्री महाजन ने बताया कि पोलिंग बूथ पर 100 प्रतिशत कार्य पूरा करने में बाड़मेर जिला अव्वल है। बाड़मेर में अब तक कुल 1407 पोलिंग स्टेशनों पर शत प्रतिशत कार्य पूरा किया जा चुका है। साथ ही बालोतरा के 751 और चूरू के 668 पोलिंग स्टेशनों पर 100 फीसदी कार्य पूरा किया जा चुका है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि । बाड़मेर, गुढामलानी, चौहटन एवं बायतु विधानसभा क्षेत्र में 100 प्रतिशत गणना प्रपत्र डिजिटाइज हो चुके हैं।

’सिर्फ 5 दिन शेष।’
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदाताओं से अपील की कि गणना प्रपत्र जमा करवाने के सिर्फ 5 दिन शेष रहे हैं । यथा संभव मैपिंग करके गणना प्रपत्र जमा करावे। अगर किसी कारणवश मैपिंग ना भी हो पा रही है तो भी अपना गणना प्रपत्र आवश्यक रूप से जमा करावे।
गणना प्रपत्र जमा करवाए गए मतदाताओं के नाम ही 9 दिसंबर को जारी होने वाली ड्राफ्ट मतदाता सूची में शामिल किया जाएगा।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like