GMCH STORIES

मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण -2026

( Read 127 Times)

01 Dec 25
Share |
Print This Page

’भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की तिथि एक सप्ताह बढ़ाकर कार्यक्रम में बदलाव किया
’प्रदेश में 15 विधानसभा क्षेत्र एवं चार जिलों में शत प्रतिशत कार्य संपन्न’
’25000 से अधिक बीएलओ ने किया 100 प्रतिशत
उदयपुर ।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवीन महाजन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने 12 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में मतदाता सूचियों के चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के लिए प्रासंगिक तिथियों को एक सप्ताह बढ़ाकर संशोधित कार्यक्रम की घोषणा की है, जिसमें  1 जनवरी 2026 को अर्हक तिथि माना गया है।
उन्होंने बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण का संशोधित कार्यक्रम इस प्रकार है
1. गणना चरण- 11 दिसम्बर 2025 (गुरुवार) तक।
2. ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन- 16 दिसम्बर 2025 (मंगलवार) को।
3. दावे और आपत्तियां दाखिल करने की अवधि- 16.12.2025 (मंगलवार) से  15 जनवरी 2026 (गुरुवार) तक।
4. नोटिस चरण (जारी करना, सुनवाई और सत्यापन); गणना प्रपत्रों पर निर्णय और दावों तथा आपत्तियों का निपटान ईआरओ द्वारा साथ साथ किया जाएगा-16 दिसम्बर 2025 (मंगलवार) से 7 फरवरी 2026 (शनिवार) तक।
5. मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन- 14 फरवरी 2026 (शनिवार) को किया जाएगा।
श्री महाजन ने बताया कि प्रदेश में कुल 5 करोड़ 46 लाख 56 हजार 215 गणना प्रपत्रों में से 5 करोड़ 24 लाख से अधिक प्रपत्र ईसीआई-नेट पर अपलोड किए जा चुके हैं, जो निर्धारित अवधि से  पूर्व ही 95.9 प्रतिशत उपलब्धि है। यह सफलता तकनीकी दक्षता, टीमवर्क और जिला स्तर पर सतत मॉनिटरिंग का परिणाम है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रदेश के 25,000 से अधिक पोलिंग बूथों पर बीएलओ द्वारा 100 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बाड़मेर, सलूंबर बालोतरा एवं झालावाड़ जिलों में 100 प्रतिशत गणना प्रपत्र डिजिटाइज हो चुके हैं। वही 15 विधानसभा क्षेत्रों खानपुर, सिवाना, डग, मनोहर थाना, भीनमाल, सलूंबर, चौहटन, पचपदरा, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़, गुड़ामालानी, झालरापाटन, बाडी, शिव एवं बाड़मेर में  100 प्रतिशत गणना प्रपत्र डिजिटाइज हो चुके हैं।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like