GMCH STORIES

हजरत गंज शहीदा बाबा के 77वें उर्स का कुल की रस्म के साथ हुआ समापन 

( Read 343 Times)

01 Dec 25
Share |
Print This Page

हजरत गंज शहीदा बाबा के 77वें उर्स का कुल की रस्म के साथ हुआ समापन 

कर दो करम मेरे गंजे शहीदा कर दो करम...
उदयपुर।
शहर के अम्बावगढ़ पहाड़ी स्थित दरगाह हजरत गंज शहीदा बाबा के चल रहे तीन दिवसीय 77वें उर्स के चलते रविवार दोपहर बाद नमाजे जौहर महफिले समा के साथ शुरू होते हुए सायं बाद नमाजे असर कुल की फातिहा के साथ सम्पन्न हुआ। 
दरगाह कमेटी के सदर गुलाम मोइनुद्दीन कादरी राजा भाई ने बताया कि हजरत गंज शहीदा बाबा के तीन दिवसीय उर्स के चलते आस्ताना ए आलिया पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसके चलते उर्स के तीसरे दिन बाद नमाजे जौहर महफिले समा का आयोजन किया गया जिसमें दरगाह के दस्तारबन्द कव्वाल रफीक मस्ताना वारसी व कव्वाल मस्ताना अखलाक सुल्तानी उदयपुरी इन्टरनेशनल कव्वाल ने सबसे पहले हम्दे पाक व उसके बाद नातिया व मनकबत पेश करते हुए अब्रे रेहमत बरसने लगी है उर्स गंज शहीदा चल रहा है, आशिकों अपना दामन पसारों सदक़ाए पंजतन मिल रहा है..., खुशियाँ मनाओ सखी झूम के गाओ ख्वाजा मोइन के नारे लगाओ आज मोरे आंगन में ख्वाजा जी पधारे है..., हो दुल्हा बने गंजे शहीदा दुल्हा बने... पढ़कर सुफियाना रंग जमा दिया। जयपुर से आए कव्वाल जुबैर नईम अजमेरी ने मुझे आपने बुलाया ये करम नहीं तो क्या है मेरा मर्तबा बढ़ाया ये करम नहीं तो क्या है..., तड़प के जब भी मंगतों ने पुकारा, मदद को आ गया गाजी हमारा..., कर दो करम मेरे गंजे शहीदा... के साथ ही अपना मशहूर कलाम तकदीर मुझे ले चल ख्वाजा जी की बस्ती में..., कलाम पढ़कर खूब दाद लूटी। 
     दरगाह कमेटी के प्रवक्ता मोहसिन हैदर ने बताया कि रविवार सायं बाद नमाजे असर कुल की फातिहा का सिलसिला शुरू हुआ जिसमें कव्वाल पार्टियों ने मिलकर रंग पढ़ा। आस्ताना ए आलिया पर अकीदतमंदों ने फुल, इत्र व चादर शरीफ पेश की, दुध दलिया पर फातिहा दिलाकर जायरिनों में तबर्रूक वितरित किया गया। कुल की रस्म के तहत दरगाह मस्जिद के इमाम मौलाना बाबुल हुसैन ने  फातिहा ख्वानी की, सलातो सलाम पढ़ा गया व दुआएं की गई। जायरिनों के बीच कुल के छींटे दिए गए। उर्स के बेहतर इंतेजाम के लिए दरगाह कमेटी के सदर गुलाम मोइनुद्दीन कादरी राजा भाई, सेक्रेट्री जावेद खान, नफीस खान, इरफान खान छन्नू, मोहम्मद शौकत, इंतखाब आलम, नईम खान, बिलाल खान, साहिल शेख, राफे, हसनैन व अन्य मेंबरान की सेवाओं का खूब सराहा गया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like