GMCH STORIES

बीएन फार्मेसी में पी सी आई अध्यक्ष डॉ. मोंटू पटेल का व्याख्यान और फार्मेसी शिक्षा में नावाचारों पर चर्चा 

( Read 2458 Times)

29 Mar 24
Share |
Print This Page

बीएन फार्मेसी में पी सी आई अध्यक्ष डॉ. मोंटू पटेल का व्याख्यान और फार्मेसी शिक्षा में नावाचारों पर चर्चा 

उदयपुर, फार्मेसी कॉउन्सिल ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष, डॉ. मोंटू पटेल, जलस्रोतों के शहर उदयपुर के भूपाल नोबल्स कॉलेज ऑफ फार्मेसी में अपनी उपस्थिति से और फार्मेसी में होने वाले नवाचारों से सबको लाभान्वित किया। राजस्थान के विभिन्न फार्मेसी कॉलेजों ने भी डॉ मोंटू पटेल का बीएन सेमिनार हॉल में गर्मजोशी से शानदार स्वागत किया गया, उनके योगदान को स्वीकृति दी और इस आयोजन के दौरान, उनका सम्मान किया गया। इस अवसर पर, उन्होंने महत्वपूर्ण मुद्दों पर व्याख्यान दिया और अपने भाषण में नवाचारों पर चर्चा की।भोपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन कर्नल (प्रो.) शिव सिंह सारंगदेवोत,  प्रेसिडेंट डॉ. महेन्द्र सिंह आगरिया और रजिस्ट्रार मोहब्बत सिंह राठौड़, डीन फार्मेसी डॉ वाई एस सारंगदेवोत, ने डॉ. मोंटू पटेल, फार्मेसी कॉउन्सिल ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष, का स्वागत और सम्मान किया। डॉ. मोंटू पटेल ने बताया कि केंद्रीय फार्मेसी परिषद के साथ राज्य परिषदों में फार्मासिस्टों का संयुक्त पंजीकरण किया जायेगा जिससे विभिन्न राज्यों के पंजीकरण में आने वाली बाधाओं को दूर किया जा सकेगा। इसके साथ ही नवीन पाठ्यक्रम ढांचा तैयार किया जाऐगा जो कि नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 के अनुसार होगा। उन्होंने बताया कि सितंबर 2024 में डिप्लोमा इन फार्मेसी (डीफार्म) छात्रों के लिए पहली एग्जिट परीक्षा आयोजित की जाएगी। साथ ही, डॉ. मोंटू पटेल ने सभी फार्मेसिस्टों, चिकित्सकों, और नर्सों का पंजीकरण करने की भी मांग की ताकि पैंडेमिक जैसी स्थितियों में मानव संसाधनों का बेहतर उपयोग किया जा सके। इसके अलावा, उन्होंने अस्पतालों में क्लिनिकल फार्मासिस्टों की पदस्थितियों के बारे में भी चर्चा की। इसके साथ ही, शिक्षकों और छात्रों के बीच 1:20 का अनुपात किया जायेगा और शैक्षिक संस्थानों की ऑनलाइन निरीक्षण और गूगल आधारित उपस्थिति प्रणाली का उपयोग करके प्रामाणिक की जाएगी। उन्होंने अवैध प्रथाओं को अपनाने वालों पर भी अधिक जुर्माना रखने की वकालत की। इसके अलावा, डॉ. मोंटू पटेल ने इंडस्ट्रीज से एम ओ यू करके एमफार्म प्रोजेक्ट इंडस्ट्री में ही करने की बात की और कहा कि इससे नौकरी के योग्य उम्मीदवारों की तैयारी हो सकेगी और शैक्षिक संस्थानों और उद्योग के बीच की खाई कम होगी। राजस्थान के विभिन्न कॉलेजों के डीन और फैकल्टी सदस्य भी डॉ. मोंटू पटेल के लिए कृतज्ञता प्रकट करने के लिए बीएन सेमिनार हॉल में  इकट्ठे हुए, जो भारतीय फार्मेसी परिषद के लिए सक्रिय काम कर रहे हैं। भूपाल नोबल्स कॉलेज ऑफ फार्मेसी ने डॉ. मोंटू पटेल का आभार व्यक्त किया क्योंकि उन्होंने भूपाल नोबल्स कॉलेज में आने के लिए अपना समय निकाला और फैकल्टी सदस्यों के लिए मार्गदर्शन, प्रोत्साहन, और समर्थन प्रदान किया है ताकि फार्मेसी पेशेवर के बेहतर भविष्य की ओर कदम उठाया जा सके। कार्यक्रम का संचालन आलोक भार्गव ने किया।ये जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी डॉ कमल सिंह राठौड़ ने दी। इस अवसर पर डॉ प्रदीप कुमावत (आलोक संस्थान), हरीश राजानी (सनराइज), डॉ इंद्रजीत सिंघवी( विशनगर, गुजरात), डॉ विशाल जैन, डॉ सी पी जैन, डॉ ललित सिंह, दिनेश माली, डॉ अशोक दशोरा, डॉ नरेश खत्री( यू एस बी, आबू), डॉ चेतन चौहान, डॉ एमएस राठौड़, डॉ राहुलगर्ग , डॉ जयेशद्विवेदी (सुमेरपुर), डॉ प्रवीण सोनी (संगम, भीलवाड़ा) डॉ चंद्रुल (मेवाड़ यूनि., चित्तौड), डॉ केसी गुप्ता और विद्या प्रचारिणी सभा के कई गणमान्य कार्यकारिणी सदस्य भी उपस्थित थे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Education News , Bhupal Nobles University
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like