GMCH STORIES

गौर गोपाल दास एवं अरमान मलिक ने गीतांजली फेस्ट- 2024 में लगाये चार चाँद

( Read 4789 Times)

23 Mar 24
Share |
Print This Page

गौर गोपाल दास एवं अरमान मलिक ने गीतांजली फेस्ट- 2024 में लगाये चार चाँद

गीतांजली यूनिवर्सिटी, उदयपुर में फेस्ट- 2024 का आयोजन खूब धूम धाम से किया गया| इस कल्चरल फेस्ट के दौरान यूनिवर्सिटी के मेडिकल और पेरामेडिकल, फार्मेसी, डेंटल, फिजियोथेरेपी ,नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों का उत्साह चरम पर दिखा| इस दौरान गीतांजली यूनिवर्सिटी में निरंतर रूप से विभिन्न रंगारंग व खेलकूद गतिविधियों का आयोजन किया गया|

गीतांजली यूनिवर्सिटी के प्रांगण में श्री गौर गोपाल दास जी व बॉलीवुड गायक अरमान मलिक का भव्य स्वागत व सम्मान गीतांजली ग्रुप के चेयरमैन श्री जे.पी. अग्रवाल, वाईस चेयरमैन श्री कपिल अग्रवाल, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री अंकित अग्रवाल, गीतांजली यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर डॉ एस.के. लुहाडिया, रजिस्ट्रार श्री मयूर रावल द्वारा किया गया|

फेस्ट के मुख्य आकर्षण के रूप में युवा पीढ़ी को डिजिटल युग में रील लाईफ से हटकर रियल लाईफ में जीवन जीने हेतु प्रेरित करने वाले श्री गौर गोपाल दास जी का कार्यक्रम शुरू होते ही विद्यार्थियों में उत्साह छा गया | उन्होंने विद्यार्थी जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना कैसे किया जाये के बारे में विस्तृत चर्चा की और साथ ही समझाया कि आपके पास क्या है उससे ज्यादा महत्वपूर्ण है आपके साथ कौन हैं|

आज दिनांक 22-03-2024 को  फेस्ट- 2024 में अरमान मलिक द्वारा कॉन्सर्ट नाईट का आयोजन किया गया| इसके पश्चात् गीतांजली ग्रुप के वाईस चेयरमैन श्री कपिल अग्रवाल, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री अंकित अग्रवाल द्वारा अरमान मलिक स्वागत किया गया व उपस्तिथ अतिथियों व विधार्थियों को भी संबोधित किया|



जैसे ही अरमान मलिक स्टेज पर आये पूरा प्रांगण अरमान के नाम से गूँज उठा| अरमान मलिक ने ऊर्जावान प्रदर्शन के साथ अपना जादू बिखेरा। बॉलीवुड में अहम मुकाम हासिल कर चुके अरमान ने उनके लोकप्रिय गाने बोल दो ना ज़रा...., वजह तुम हो...., दिल में छुपा लूँगा..., जब तक....., यू... आदि गाने गाकर सबका भरपूर मनोरंजन किया और सब गानों पर झूमते हुए नज़र आये| अरमान की आवाज़ की कशिश ने सबको मदहोश कर दिया| विद्यार्थियों का उत्साह उनके डांस में साफ़ देखने को मिला|

ज्ञात करा दें कि इस कल्चरल फेस्ट-2024 के दौरान गीतांजली यूनिवर्सिटी के मेडिकल और पेरामेडिकल, फार्मेसी, डेंटल, फिजियोथेरेपी ,नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों ने बढ़चढ़कर विभिन्न रंगारंग व खेलकूद गतिविधियों व पूरे हर्शोलास के साथ भाग लिया|

कार्यक्रम के दौरान प्रतियोगिताओं में विजेता रहे विद्यार्थियों को मेडल्स व अवार्ड्स से सम्मानित किया गया| इसके पश्चात् विधार्थियों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी गयी|

इस तरह से दिनांक 15-03-2024 से शुरू हुए गीतांजली यूनिवर्सिटी के  फेस्ट- 2024 का अरमान मलिक द्वारा कॉन्सर्ट नाईट के साथ समापन हुआ|


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : GMCH
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like