GMCH STORIES

अमित शाह भी नही बता पाए दस साल में कोटा के लिए क्या किया: गुंजल

( Read 1060 Times)

21 Apr 24
Share |
Print This Page
अमित शाह भी नही बता पाए दस साल में कोटा के लिए क्या किया: गुंजल

के डी अब्बासी 

कोटा: कोटा बूंदी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार प्रहलाद गुंजल ने शनिवार को इंदरगढ़, लाखेरी, कापरेन, लाडपुरा विधानसभा क्षेत्र में कई स्थानों पर नुक्कड़ सभा एवं रोड शो कर जनसंपर्क किया। गुंजल ने कहा कि जब बिरला जी से कोटा बूंदी की जनता ने उनके 10 साल के कामों व क्षेत्र की उपलब्धियां के बारे में पूछना शुरू किया तो अपनी निश्चित हार से डरे बिरला जी जो अपने आप को देश का तीसरे नंबर का ताकतवर व्यक्ति समझ रहे थे और भारतीय जनता पार्टी की स्टार प्रचारको की सूची में खुद का नाम जुड़वाने में सफ़ल हो गए थे आज उन्हे ही इस सूची में से ढूंढ कर एक स्टार प्रचारक को कोटा लाना पड़ा गया । गुंजल ने कहा कि जनता इस बार बिरला जी के 10 साल के कर्मों की किताब जांच कर ही वोट देने का मन बना चुकी है उन्होंने कहा कि व्यक्ति जब वोट डालने जाता है तो वह वोट नहीं देता भरोसा देता है और उस भरोसे में 5 साल का तना-बना होता है। 10 साल अपने सपने बिरला जी को सौंप दिए और तब जब वह देश की सबसे ताकतवर कुर्सी पर जाकर बैठ गए कोटा उनकी नजर में रहा ही नहीं तो कोटा वोट क्यों देगा। गुंजल ने कहा कोटा बूंदी में बदलाव की बयार है लोग तय कर चुके हैं कि इस बार बिरला जी को संसद नहीं शक्तिनगर भेजेंगे। कोटा की जनता जवाब मांग रही है क्या हुआ एयरपोर्ट का, क्या हुआ शुगर मिल का, कोटा में आई आई टी, एम्स जैसे संस्थान क्यों नहीं आए, कोटा का औद्योगिक वातावरण क्यों नहीं डेवलप हो सका, क्या हुआ कोचिंग के बारे में जो बिल आपकी उपस्थिति में आया  इन सब का जवाब कोटा बूंदी की जनता बिरला जी से मांग रही है। अमित शाह भी नही बता पाए बिरला ने दस साल में क्या काम किया। अमित शाह ने मीडिया के सवालों का सामना नहीं किया,बिना मीडिया से मिले ही चले गए।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like