GMCH STORIES

हैप्पी होम स्कूल का स्वर्ण जयंती समारोह सम्पन्न

( Read 3143 Times)

25 Aug 25
Share |
Print This Page
हैप्पी होम स्कूल का स्वर्ण जयंती समारोह सम्पन्न

उदयपुर,  प्रतापनगर स्थित हैप्पी होम स्कूल का स्वर्ण जयंती समारोह नगर निगम के सुखाड़िया रंगमंच पर बड़े ही भव्य आयोजन के साथ सम्पन्न हुआ। यह अवसर विद्यालय की पाँच दशकों की गौरवपूर्ण शैक्षिक यात्रा और सर्वांगीण विकास की प्रतिबद्धता का प्रतीक बना।

समारोह के मुख्य अतिथि ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, एसआईईआरटी के पूर्व निदेशक डॉ. शरतचन्द्र पुरोहित, शिक्षाविद् जवाहरलाल झंवर और जी.एल. कुमावत रहे। कार्यक्रम के दौरान छोटे बच्चों से लेकर बड़े विद्यार्थियों तक ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें शिव तांडव स्तोत्र, रामकथा, देशभक्ति गीत, विभिन्न राज्यों की लोक झलकियाँ और पर्यावरण संरक्षण पर आधारित प्रस्तुतियां शामिल थीं। इन कार्यक्रमों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।


संस्थापक जगदीश अरोड़ा ने अपने स्वागत उद्बोधन में विद्यालय की विकास यात्रा और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु किए गए प्रयासों को साझा किया। उन्होंने बताया कि समय-समय पर विद्यालय ने अलग-अलग संकायों की स्वीकृति प्राप्त की और आज यह वाणिज्य, विज्ञान एवं कला संकायों की शिक्षा प्रदान करने में सक्षम है।

स्वर्ण जयंती के अवसर पर विद्यालय की स्मारिका का विमोचन किया गया, जिसमें पिछले 50 वर्षों की उपलब्धियों, शिक्षकों, विद्यार्थियों, पूर्व विद्यार्थियों और अभिभावकों के अनुभवों को संकलित किया गया है। इसी अवसर पर शिक्षा प्रचार समिति ने संस्थापक जगदीश अरोड़ा को शिक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की ओर से भी उन्हें सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर पूर्व विद्यार्थियों और अभिभावकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। समारोह को संबोधित करते हुए विधायक फूलसिंह मीणा ने कहा कि विद्यालय ने पिछले 50 वर्षों में देश को ऐसे विद्यार्थी दिए हैं जो आज देश-विदेश में उच्च पदों पर कार्यरत होकर शहर, समाज और अपने परिजनों का नाम रोशन कर रहे हैं।

प्रबंध निदेशक कुणाल अरोड़ा ने संस्था के भावी लक्ष्यों और विज़न पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रश्मि पाराशर और प्रेरणा महावर ने किया, जबकि अकादमिक निदेशक डॉ. सुषमा अरोड़ा ने आभार व्यक्त किया।

स्वर्ण जयंती समारोह ने यह साबित किया कि हैप्पी होम स्कूल ने शिक्षा, संस्कार और सांस्कृतिक मूल्यों के संगम से पीढ़ियों को गढ़ने की परंपरा को गर्व के साथ आगे बढ़ाया है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like