हनुमानगढ़। शहर के प्रतिष्ठित श्रीदेवी महिला पॉलिटेक्निक में रविवार को ‘‘मातृवंदना एवं प्रतिभा सम्मान समारोह’’ धूमधाम से सम्पन्न हुआ। स्व. श्रीदेवी छाजेड़ की 40वीं पुण्य स्मृति में आयोजित इस भावपूर्ण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने 7 प्रतिभाशाली पूर्व छात्राओं को सम्मानित किया और तकनीकी शिक्षा को महिला सशक्तिकरण का आधार बताया।
समारोह को संबोधित करते हुए डॉ. यादव ने कहा कि व्यक्ति अपने जीवन में सभी प्रकार के ऋण से मुक्त हो है, लेकिन अपनी मां का कर्ज़ कोई भी नहीं उतार पाया। वह आजीवन मां के कर्ज़ तले ही दबा रहता है। उन्होंने कहा कि बदलते युग में बालिकाओं के लिए तकनीकी शिक्षा अपनाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने छाजेड़ परिवार द्वारा अपनी माताजी की स्मृति में 40 वर्षों से निरंतर इस प्रेरक आयोजन को जारी रखने के लिए साधुवाद दिया। इस अवसर पर तेरापंथ आंचलिक सभा अध्यक्ष प्रकाश जैन ने माँ के निःस्वार्थ प्रेम और त्याग को सर्वोपरि बताया। जिला कोषागार अधिकारी के. के. शर्मा ने आयोजन को महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया, वहीं पीलीबंगा उपखंड अधिकारी उमा मित्तल ने कहा कि मुझे मातृ वंदना कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिला मै मां की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में खुद को पाकर धन्य हो गई हू। उन्होंने संस्थान की छात्राओं की सफलता का श्रेय उनकी मेहनत और संस्थान के उत्कृष्ट मार्गदर्शन को दिया।
संस्थान के निदेशक श्री आर. के. जैन ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह आयोजन माँ के ऋण को चुकता करने का एक विनम्र प्रयास है। शैक्षणिक और व्यावसायिक उत्कृष्टता का सम्मान समारोह का मुख्य आकर्षण 7 प्रतिभाओं का सम्मान रहा। अतिथियों ने शैक्षणिक सत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अनुजा (आर्किटेक्चर), जसन (कंप्यूटर विज्ञान) और हरमन (फैशन डिजाइन) को क्रमशः अपने-अपने क्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया। इसी क्रम में व्यावसायिक क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित करने वाली जिन चार पूर्व छात्राओं सम्मानित किया गया उनमें राजस्थान सरकार में सूचना सहायक के पद पर कार्यरत बबीता, माटी डिजाइन में, अपनी रचनात्मक प्रतिभा के प्रदर्शन हेतु संध्या, उत्तम भारत ट्रांसफार्मर जयपुर में विक्रय प्रबंधक के पद पर कार्यरत सोनिया वर्मा तथा गोलूवाला में ‘‘पशमीना बुटीक’’ की एक सफल उद्यमी बनने हेतु मनीषा बिश्नोई को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न और उपहार भेंट किए गए।
समारोह में संस्थान की छात्राओं ने ‘‘मातृ वंदना’’ पर आधारित मनमोहक एवं प्रेरणास्पद सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। वहीं, हंसवाहिनी संगीत संस्थान के विद्यार्थियों ने अपने गायन से माँ की प्रेरक स्मृति को जीवंत कर दियाए जिसका सैकड़ों दर्शकों ने आनंद लिया।
समारोह में पत्रकार देवेंद्र शर्मा, प्रदीप बोथरा, सुभाष बंसल, विनोद बांठिया, ऋषभ चोरड़िया, भीम शर्मा, हरीश दफ्तरी, हेमंत, हरदेव जोशी, रामकुमार रिणवा, संतोष बांठिया, गुलशन अरोडा, सुष्मा बैद, मधु दफ्तरी, रामनिवास मांडन, आदित्य गुप्ता, बाल किशन गोल्यान, हिमांशु मिड्डा, हरी खदरिया सहित शहर के अनेक गणमान्य नागरिक, शिक्षाविद, पत्रकार एवं व्यवसायी उपस्थित रहे। राजकुमार जैन ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा मंच का सफल संचालन आनन्द जैन ने किया। कार्यक्रम के अंत में सम्मानित प्रतिभाओं के सम्मान में सहभोज का आयोजन भी किया गया।