GMCH STORIES

रोटरी क्लब उदयपुर पन्नाधाय का शपथ ग्रहण समारोह भव्य रूप से संपन्न

( Read 610 Times)

17 Sep 25
Share |
Print This Page
रोटरी क्लब उदयपुर पन्नाधाय का शपथ ग्रहण समारोह भव्य रूप से संपन्न


उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर पन्नाधाय का आधिकारिक शपथ ग्रहण समारोह रविवार को होटल ताज जिंजर में गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। समारोह में क्लब के संरक्षक भानुप्रताप सिंह धायभाई ने बताया कि रोटरी क्लब पन्नाधाय का उद्देश्य  शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, बाल कल्याण और समाजसेवा के क्षेत्र में निरंतर कार्य करना है।

इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष सुरभि खत्री ने अध्यक्ष पद की शपथ ग्रहण की। उन्होंने अपने कार्यकाल के लिए तीन प्रमुख परियोजनाओं की घोषणा की – बच्चों को निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराना, महिलाओं के लिए विभिन्न निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम (सिलाई, क्रोशिया आर्ट, लेदर वर्क, कंप्यूटर शिक्षा आदि), तथा शिक्षा क्षेत्र से जुड़े नवाचार कार्य। उन्होंने कहा कि स्वयं शिक्षा क्षेत्र से जुड़े होने के कारण वे इस दिशा में कई सार्थक पहल करेंगी।

मुख्य अतिथि रोटरी प्रांतपाल प्रज्ञा मेहता ने अपने उद्बोधन में कहा कि रोटरी विश्व की सबसे बड़ी सामाजिक संस्था होने के नाते समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की अपार क्षमता रखती है। उन्होंने उपस्थित रोटेरियन्स और शहरवासियों से अधिक से अधिक रोटरी से जुड़कर सेवा कार्यों में सहभागी बनने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व प्रांतपाल निर्मल सिंघवी, निर्मल कुणावत, क्लब एडवाइजर दीपक सुखाड़िया, क्लब असिस्टेंट गवर्नर अनिल छाजेड़ ऐवम दीपक शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ रोटेरियन्स मौजूद रहे।

इस अवसर पर क्लब में 34 सदस्यों ने रोटरी पन्नाधाय की सदस्यता ग्रहण की। इनमें प्रमुख रूप से अशोक पालीवाल, हेमंत धाबाई, राजेश शर्मा, पूनम अग्रवाल, हितेन मेहता, राजेंद्र अग्रवाल, कुणाल यादव, राजेंद्र कुमावत, राकेश कोठारी, राकेश सेन, रुखसाना साबुनवाला, अदिति सिंह, 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like