GMCH STORIES

घाटोल में नव पदस्थापित सीबीईओ का सियाराम शिक्षक संघ ने स्वागत किया

( Read 4159 Times)

02 Jul 25
Share |
Print This Page
घाटोल में नव पदस्थापित सीबीईओ का सियाराम शिक्षक संघ ने स्वागत किया

*प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय में कम्प्यूटर मेन विथ मशीन की मांग*

बांसवाड़ा । जिले के सबसे बड़े शैक्षिक ब्लॉक घाटोल उपखण्ड में नव पदस्थापित राज्य शिक्षा सेवा के

अधिकारी केशव चंद्र बामनिया का राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम द्वारा साफ़ा पहना कर माल्यार्पण कर भाव भिना स्वागत अभिनंदन किया गया और शैक्षिक समस्याओं के निदान में संगठन द्वारा हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया ।

*अधिकांश विद्यालयों के जर्जर भवनों की मेजर ओर माईनर मरम्मत के मांग*

 इस अवसर पर जिला कार्यकारी अध्यक्ष महिपाल भूता ने घाटोल उपखण्ड के अधिकांश प्राथमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयों के जर्जर भवनों की मेजर ओर माईनर मरम्मत के प्रस्ताव मांग कर बजट आवंटन ओर टेंडर किए जाने की मांग की गई ।

*उच्च माध्यमिक विद्यालय में 5 नए कक्षा कक्ष प्राथमिक विद्यालय में 2 नए कक्षा कक्ष निर्माण की मांग*

साथ ही प्रत्येक उच्च माध्यमिक विद्यालय में 5 नए कक्षा कक्ष ओर प्राथमिक विद्यालय में 2 नए कक्षा कक्ष निर्माण के प्रस्ताव राज्य सरकार को शिक्षा प्रशासन द्वारा भिजवाने की मांग की गई।

*विद्यालयों में शैक्षिक रिक्त पदों के शीघ्र भरने की मांग*

*टीएसपी एरिया में रिक्त पदों पर भर्ती विज्ञप्ति अलग से स्थानीय टीएसपी बेरोजगारों के लिए जारी कर भरने की मांग*

इसके अलावा इस अवसर पर वरिष्ठ नेता श्रीपाल जैन ने जिले के सबसे बड़े ब्लॉक घाटोल में अनेक विद्यालयों में शैक्षिक रिक्त पदों के शीघ्र भरने की मांग की गई। अंग्रेजी महात्मा गांधी स्कूल में शिक्षकों के पद भरने का स्वागत करते हुए टीएसपी एरिया में रिक्त पदों पर भर्ती विज्ञप्ति अलग से स्थानीय टीएसपी बेरोजगारों के लिए जारी कर भरने की मांग की गई तभी स्थाई रूप से रिक्त पद भरेंगे।

*सीबीईओ कार्यालय में दोनों एसीबीईओ के पद सहित अन्य कई पद खाली*

इस अवसर पर नानूराम डामोर ने

कहा कि सीबीईओ कार्यालय में दोनों एसीबीईओ के पद सहित अन्य कई पद खाली है जिन्हें शैक्षिक हित में भरा जाना जरूरी है।

*वाकपीठ भवन खस्ताहाल*

*मरम्मत मांग रहा*

 

इस अवसर पर डाया लाल यादव ने बताया कि शिक्षा विभाग ऑफिस का भवन , वाकपीठ भवन खुद खस्ताहाल है और मरम्मत मांग रहा है जिनमें 28 कमरों ओर 5 हाल की आज आवश्यकता है ।

68 पीओ प्रधानाचार्य सहित 281विद्यालय वाला घाटोल विशाल ब्लॉक है किन्तु सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं है ।

 

*जर्जर सभागार छत टपकती है*

 

इस अवसर पर अशोक कुमार खेंदावत ने जर्जर सभागार में वर्क बुक रखी गई है जिसकी छत टपकती है जबकि निःशुल्क पाठ्य पुस्तक एक साथ पाठ्य पुस्तक मंडल बांसवाड़ा द्वारा स्वयं जिम्मेदारी से स्कूलों में टेंडर ठेकेदार द्वारा पहुंचाई जानी चाहिए। आधी अधूरी पुस्तकें बार बार देने पर अनावश्यक किराया भाड़ा लगता है।

 

*एनएसएस, एनसीसी की यूनिट सभी उच्च माध्यमिक विद्यालयों में स्थापित हो*

 

इस अवसर पर ग़ागजी डामोर ने राउमावि विद्यालयों में सह शैक्षिक गतिविधियों के लिए राष्ट्र भक्ति भाव जागृत करने हेतु एनएसएस, एनसीसी की यूनिट सभी उच्च माध्यमिक विद्यालयों में स्थापित की जानी चाहिए।

 

*प्राथमिक विद्यालय में कम्प्यूटर मेन विथ मशीन ओर प्रिंटर जरूरी*

 

इस अवसर पर अमृत लाल निनामा ने प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक में विद्यालय कार्य हेतु तीन कम्प्यूटर मेन विथ मशीन, प्रिंटर के साथ दिलवाने की मांग की गई ताकि बचपन में ही बच्चों को तकनीकी शिक्षा प्राप्त हो सके।

 

*एस एन ए वित्तीय बजट सत्र के आरम्भ में आवंटित किया जाए*

 

इस अवसर पर जीवत राम कटारा ने वित्तीय बजट एस एन ए बजट सत्र के आरम्भ में आवंटित किया जाना चाहिए।

 

*तीन दशक से विद्यालयों में रंग रोगन बजट के अभाव में नही हो रहा*

 

उन्होंने कहा कि तीन दशक से विद्यालयों के रंग रोगन का कार्य बजट के अभाव में नही हो पा रहा हैं प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय,उच्च प्राथमिक विद्यालय, उच्च माध्यमिक विद्यालय को रंग रोगन मरम्मत कार्य बजट आवंटन होना चाहिए।

 

इस अवसर पर उप शाखा अध्यक्ष घाटोल बदन लाल डामोर की अगुवाई में पदाधिकारियों ने मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री केशव चंद्र बामनिया का तिलक, साफा बांधकर उपरणा पहना कर श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।

 

 इस अवसर पर उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने के आर पी जिनेंद्र जैन को माला पहनाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। 

 

 प्रारंभ में सियाराम संगठन के प्रदेश शैक्षिक प्रकोष्ठ सह सचिव अरुण जी व्यास ने संगठन की रीति नीति,जयपुर में तीन मंजिला भवन सहित शैक्षिक नवाचार की जानकारी अधिकारियों को देते हुए हर संभव सहयोग करने का आश्वासन शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सहित शिक्षकों को दिया।

 

श्री व्यास ने मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री केशव चंद्र बामनिया को सहज सरल और मिलनसार व्यक्तित्व का धनी

बताते हुए जमीन से जुड़ा देशी 

आदमी बताया ओर कहा कि 

इनके नेतृत्व में घाटोल हर क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगा।

 

*कार्य करने में विश्वास रखता हूं:- बामनिया सीबीईओ*

 

इस अवसर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री केशव चंद्र बामनिया ने कहा कि में कार्य करने में विश्वास रखता हूं ।

 

*अन्तिम पंक्ति में खड़े पीड़ित शिक्षक,अभिभावक, विद्यार्थी मेरा परिवार*

 

मेरे लिए शिक्षक ओर शिक्षार्थी 

शिक्षा की अहम कड़ी है और हमें सामूहिक रूप से कर्तव्यों का प्राण पण से पालन करना चाहिए। उन्होंने अन्तिम पंक्ति में खड़े पीड़ित शिक्षक,अभिभावक, विद्यार्थी जोकि मेरा परिवार है उनके हित में कार्य करने का भरोसा दिलाया।

 

*सभी का सहयोग लेकर हिल मिल कर कार्य करेंगे*

 

 ओर कहा कि सभी का सहयोग लेकर हिल मिल कर कार्य करेंगे उन्होंने इस सम्मान को आम शिक्षक का सम्मान बताते हुए संगठन सियाराम का आभार जताया।

 

स्वागत समारोह में नानूराम डामोर, श्रीपाल जैन, पवन कुमार बुनकर , डाया लाल यादव, गणेश लाल बरगोट, प्रभु लाल खराड़ी, मयूर पडियार, गांगजी डामोर , अशोक कुमार खेंदावत , अमृतलाल निनामा, जीवतराम कटारा आदि उपस्थित रहे।

संचालन मयूर पड़ियार ने कहा ओर आभार प्रदर्शन पवन कुमार बुनकर ने जताया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like