GMCH STORIES

मात्स्यकी महाविद्यालय में मनाया राष्ट्रीय एकता दिवस

( Read 1503 Times)

31 Oct 25
Share |
Print This Page

मात्स्यकी महाविद्यालय में मनाया राष्ट्रीय एकता दिवस

 

उदयपुर:  महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संघटक मात्स्यकी महाविद्यालय, उदयपुर में मंगलवार को राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के अधिष्ठाता डाॅ. आर. एल. सोनी एवं सह-आचार्य डाॅ. एम.एल. औझा एवं सहायक आचार्य डाॅ. सुमन ताकर उपस्थित रहे। अधिष्ठाता डाॅ. आर. एल. सोनी ने छात्र एवं छात्राओं को राष्ट्रीय एकता पर अपने विचारों से अवगत करवाया तथा छात्रों से आह्वान किया की सभी को राष्ट्र की एकता अखण्डता एवं सम्प्रभुता के लिए सदैव तैयार रहना चाहिए। उन्होने सरदार वल्लभभाई पटेल के द्वारा छोटे छोटे राज्यों के विलय एवं उन सबको एक साथ  जोड़कर राष्ट्र उत्थान के बारे में किए गए कार्यो पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के सह-आचार्य डाॅ. एम.एल. औझा ने राष्ट्रीय एकता दिवस के महत्व आने वाले समय की चुनोतियों पर अपने विचार व्यक्त किये। साथ ही देश के किसानों और वैज्ञानिकों का आभार व्यक्त किया जिनके अथक प्रयासों से हमारा देश विश्व की एक बड़ी शक्ति के रूप में स्थापित हो रहा है। छात्र और छात्राओं का आह्वान करते हुए डाॅ. सोनी ने अपने देश की एकता और अखण्डता को सर्वोपरी मानते हुए अनके कार्य क्षैत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापक डाॅ. सुमन ताकर ने किया एवं तकनीकी सहायक श्री बाबुलाल जाट ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र हर्षवर्धन सोंलकी, दिलीप मीणा, विकास, सीमा, अंकिता, रितीका, मीना इत्यादि छात्र उपस्थित रहे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like