भारतवर्ष में नवजात शिशु एवं बाल मृत्युदर एक गंभीर चुनौती बनी हुई है। इसी संदर्भ में गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स तथा नेशनल नियोनेटोलॉजी फोरम के तत्वाधान में बेसिक नेओनेटल रीससीटेशन (NRP) कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम 4 अक्टूबर 2025 को प्रातः 11 बजे गीतांजली मेडिकल कॉलेज के केंद्रीय पुस्तकालय स्थित ऑडियो विज़ुअल हॉल में आयोजित होगा। इस कार्यशाला का उद्देश्य चिकित्सकों एवं मेडिकल छात्रों को जन्म के तुरंत बाद नवजात शिशु के जीवनरक्षण हेतु आवश्यक तकनीक एवं प्रोटोकॉल से प्रशिक्षित करना रहेगा।
कार्यशाला में कोर्स कोऑर्डिनेटर डॉ. सुशील गुप्ता सहित विशेषज्ञ संकाय डॉ. अनुराधा सनिध्या, डॉ. अविनाश बोथरा, डॉ. राहुल खत्री और डॉ. अंकित कुमार पांचाल प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। इस अवसर पर उदयपुर सहित गीतांजली मेडिकल कॉलेज के लगभग 40 प्रतिभागियों के शामिल होंगे। आयोजन का मुख्य उद्देश्य नवजात शिशुओं की जान बचाने की क्षमता को बढ़ाना एवं भारत में शिशु मृत्यु दर को कम करने की दिशा में ठोस कदम उठाना रहेगा।