GMCH STORIES

मनाई जल दीवाली –किया जल पूजन

( Read 6463 Times)

22 Mar 24
Share |
Print This Page

मनाई जल दीवाली –किया जल पूजन

 विश्व जल दिवस के अवसर पर जो जल स्त्रोत पूजन सप्ताह ( 17 -22 मार्च )मनाया जा रहा है उसके अंतिम दिन आज जल दिवाली के रूप में कई स्थानों पर जलस्त्रोत पूजन कर उन्हें सुरक्षित एवम संरक्षित रखने का संकल्प लिया गया ,तथा उन्हें सदेव वर्षा जल से रिचार्ज करने का भी संकल्प लिया गया |


प्रथम कार्यक्रम महाराणा प्रताप यूनिवर्सिटी के फार्म हाउस की सुंदर बावड़ी जिसके नाम पर इस क्षेत्र का नाम सुन्दरवास पड़ा है ,उस पर पंडित जी द्वरा विधिवत पूजन कर किया गया |इस अवसर पर उपकुलपति डॉ अजीत कुमार कर्नाटक ,डॉ पी सी जैन ,जम्मूकश्मीर के पूर्व उपकुलपति एवम श्री तिवारी तथा सभी डीन डायरेक्टर्स उपस्थित थे |ऐन एस एस के छात्रों से डॉ पी सी जैन ने “जल की चिंता कौन करेगा ,कल की चिंता कौन करेगा ,हम करेंगे ,हम करेंगे और सबसे बोलो नल कम खोलो कराये |

जियोलॉजी विभाग

मोहन लाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के इस विभाग में रेन वाटर हार्वेस्टिंग क्यों है जरुरी विषय पर मुख्य अतिथि जल मित्र डॉ पी सी जैन रहे | उन्होंने बताया कि हमने हमारी जल –आदतों में बड़ा बदलाव कर दिया इसलिये जल –खर्च बढ़ गया है जेसे पहिले घर में एक टॉयलेट और एक बाथ रुम अब हर रुम में ,पहिले इंडियन टॉयलेट अब फ्लश टॉयलेट ,पहिले एक बाल्टी अब शावर स्नान ,पहिले साबुन स्नान अब शैम्पू ( जिसमे पानी अधिक खर्च )पहिले राख़,रेत से सूखे बर्तन साफ करने अब लिक्विड या सोप और पानी इस तरह जल का उपयोग बहुत बढ़ गया है जिसे हम बदलना नहीं चाहते है इसीलिए अब केवल एक ही रास्ता बचा है रेन वाटर हार्वेस्टिंग जिससे जल की उपलब्धता बढ़ जाएगी |सभी से जल बचत के नारे लगवाए |संयोजन डॉ माया चौधरी ने किया |अध्यक्षता प्रकाश वर्डिया ने किया ,डॉ रितेश पुरोहित विभागाध्यक्ष भी उपस्थित थे |

गार्गी कन्या छात्रावास

छात्राओं ने हॉस्टल में स्तिथ नल कूप का पूजन कर जल बचाने का संकल्प लिया |वार्डन डॉ माया चौधरी ने सबको जल शपथ दिलाई |

ढेबर कॉलोनी

इस कॉलोनी में स्तिथ बालको के स्कूल के नन्हे मुन्नों ने हैण्ड पंप का पूजन किया |किरन सोनी डायरेक्टर ने सबको जल को केसे बचाए यह बताया |

रानी पूरा टोंक के स्कूल के छात्रों ने तालाब का पूजन किया ,राम बाबु शर्मा ने येह कार्यक्रम कराया |कपासन ,चित्तोड़गढ़ की भारत विकास परिषद् की महिला सदस्यों ने भी जल पूजन किया |

हिरावातो की भागल के छोटे गाँव के स्कूल के छात्रों ने भी हैण्ड पंप का पूजन किया |

तलाई मगरी गाँव में लीला प्रजापत प्रिंसिपल ने नन्हे मुन्ने छात्रों से जल पूजन कराया |


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines , Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like