उदयपुर, राजस्थान सरकार द्वारा वित्त पोषित विश्वविद्यालयों के सेवानिवृत्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों को सरकारी ट्रेज़री से पेंशन भुगतान की मांग को लेकर आज न्यू कैंपस, उदयपुर में विशाल धरना प्रदर्शन किया गया। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर तथा राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर के 200 से अधिक पेंशनर्स एवं कार्यरत कर्मचारियों ने डॉ. सुरेंद्र कुमार भटनागर, भारत व्यास तथा सुखाड़िया विश्वविद्यालय शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष के नेतृत्व में नारेबाजी कर राज्य सरकार एवं विश्वविद्यालय प्रशासन के विरुद्ध अपना विरोध दर्ज कराया।
समन्वय समिति, पेंशनर कोऑर्डिनेशन कमिटी उदयपुर द्वारा बताया गया कि यह प्रदर्शन जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर में पिछले 65 दिनों से चल रहे पेंशनर्स आंदोलन को समर्थन देने तथा समस्त विश्वविद्यालयों के पेंशनर्स की स्थायी पेंशन समस्या के समाधान की मांग को लेकर आयोजित किया गया है।
दिनांक 23 जुलाई 2025 को समन्वय समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि राज्य सरकार से पेंशनर्स की मांगों को लेकर समन्वित प्रयास किए जाएंगे। इसी क्रम में 1 अगस्त से 6 अगस्त तक प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक सभी विश्वविद्यालयों के पेंशनर्स और कार्यरत कर्मचारी आर्ट कॉलेज गेट से सीटीएई गोल्डन जुबली गेट के मध्य विरोध प्रदर्शन करेंगे।
दिनांक 5 अगस्त 2025 को समन्वय समिति के पदाधिकारी 11:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आंदोलन की पृष्ठभूमि, पेंशनर्स की आर्थिक स्थिति और सरकार से अपेक्षाओं पर विस्तृत चर्चा करेंगे।
वहीं, 7 अगस्त को सुबह 10:30 बजे सभी विश्वविद्यालयों के पेंशनर्स एवं रेगुलर कर्मचारी राजस्थान कृषि कॉलेज के मुख्य द्वार पर एकत्र होंगे और 11 बजे कलेक्टर कार्यालय तक रैली निकालकर जिलाधीश को ज्ञापन सौंपेंगे।
समन्वय समिति ने सभी यूनिवर्सिटी यूनिट्स से अपील की है कि वे अपने पेंशनर्स, शिक्षकगण एवं कर्मचारियों को इस कार्यक्रम की जानकारी अधिक से अधिक फैलाएं और अधिकतम संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करें।