उदयपुर। झीलों की नगरी उदयपुर के संगीत प्रेमियों के लिए खुश खबरी है। पंजाब के राज्यपाल एवं राजस्थान के पूर्व गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने उदयपुर में संगीत संग्रहालय की स्थापना की मांग का समर्थन किया है।
यह पत्र 'सुरों की मंडली' के संस्थापक मुकेश माधवानी द्वारा सौंपे गए ज्ञापन के आधार पर प्रेषित किया गया है।
उदयपुर शहर के पूर्व विधायक गुलाबचंद कटारिया ने पत्र में उल्लेख किया है कि उदयपुर का सांस्कृतिक और संगीतक क्षेत्र राजस्थान ही नहीं, देशभर में प्रसिद्ध है। संगीत संग्रहालय बनने से यहां की सांगीतिक विरासत संरक्षित होगी और स्थानीय कलाकारों के साथ युवा वर्ग को नई प्रेरणा मिलेगी।
इस संग्रहालय के माध्यम से देश-विदेश के लोग उदयपुर की अनूठी सांस्कृतिक पहचान को नजदीक से जान पाएंगे। इस पहल को लेकर अब शहर के संगीतकारों, संस्था के सदस्यों और नागरिकों में उत्साह की लहर दौड़ गई है।
सुरों की मंडली परिवार में यह उम्मीद जताई जा रही है कि केंद्रीय मंत्री के स्तर पर पत्र की संस्तुति मिलने के बाद उदयपुर में संगीत संग्रहालय स्थापना का सपना जल्द साकार हो सकेगा।
इस अवसर पर 'सुरों की मंडली' के संस्थापक मुकेश माधवानी ने खुशी जताते हुए कहा कि अत्यंत प्रसन्नता है कि हमारे पूर्व विधायक और वर्तमान राज्यपाल गुलाबचंद जी कटारिया ने केंद्रीय मंत्री को पत्र प्रेषित कर उदयपुर में संगीत संग्रहालय की हमारी मांग को समर्थन प्रदान करते हुए इतना बड़ा सहयोग किया है। यह कदम उदयपुर की सांगीतिक विरासत और कलाकारों के मान-सम्मान को बढ़ाने वाला है।