GMCH STORIES

स्वीप अभियान के अन्तर्गत जिले के कॉलेज व स्कूलों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

( Read 1734 Times)

03 Apr 24
Share |
Print This Page

स्वीप अभियान के अन्तर्गत जिले के कॉलेज व स्कूलों  में  मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

जैसलमेर। जिला निर्वाचन अधिकारी, जैसलमेर प्रताप सिंह एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिलापरिषद, जैसलमेर भागीरथ विष्नाई के पर्यवेक्षण मे चलाये जा रहे स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मुख्य निर्वाचन अधिकारी, जयपुर, राजस्थान के निर्देषानुसार लोकसभा आम चुनाव-2024 के दौरान मतदान प्रतिषत बढाने के लिए स्वीप कार्य योजना के अनुसार जिले के शहरी क्षेत्र/ग्रामीण क्षेत्र के कॉलेजों व स्कूलों में मतदाता जागरूकता की विभिन्न  गतिविधियों का आयोजन किया गया।

        प्रभुराम, राठौड, स्वीप समन्वयक एवं जिला साक्षरता एवं सतत् षिक्षा अधिकारी ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, जयपुर, राजस्थान के निर्देषानुसार लोकसभा आम चुनाव-2024 के सन्दर्भ में जिले में स्वीप इसी कडी में मंगलवार को स्वीप कार्य योजना के अनुसार  जिले के समस्त महा विद्यालयों एवं स्कूलों में कविता पाठन ’’आपणो लोकतंत्र’’ एवं मतदान का महत्व पर निबंध लेखन एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया तथा स्वीप टीम के सदस्य श्री मांगीलाल सोनी के निर्देषन में कॉलेज की छात्राओं द्वारा रंगोली बनाकर मतदान का संदेष दिया गया। इन गतिविधियों में विद्यार्थी  नव मतदाताओं द्वारा उत्साह पूर्वक भाग लिया तथा स्वयं द्वारा मतदान की शपथ के साथ ही अपने आस-पास व मतदातााअें को भी शतप्रतिषत मतदान कराने का संकल्प लिया । जिला स्तरीय कार्यक्रमों में स्वीप टीम के साथ  एस0बी0क0े राजकीय स्नाकेत्तर महाविद्यालय में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर उक्त कार्यक्रमों में सहयोग व मार्गदर्षन प्रदान करने साथ ही उपस्थिति विद्यार्थियों  को वीएचए, सक्षम, केवाईसी सी- विजिल, 1950 आदि एप्प की जानकारी दी एवं एप्प मोबाइल में इनस्टॉल करवा कर लाइव डेमोस्ट्रेशन दिया गया साथ ही शत-प्रतिशत मतदान के लिए आवहान किया ।

        इस दौरान कॉलेज में आयोजित विचार गोष्ठी के मुख्य वक्ता प्रोफेसर हरीराम ने लोकतंत्र के इतिहास पर विस्तृत प्रकाष डालते हुए कहा कि भारता का लोकतंत्र विष्व में सबसे बडा लोकतंत्र है। लोकतंत्र में मतदान एवं मतदाता का अत्यधिक महत्व है इसीलिये चुनाव आयोग ’’यूथ चला बूथ थीम ’’ को मध्यनजर रखते हुए जो मतदाता षिक्षित है उनके उपर जिम्मेदारी है कि स्वीप  से कंधे से कंधा मिलाकर आम जनता को शतप्रतिषत मत के लिये प्रेरित करें ।  आपने कहा कि सजग मतदाता बनते हुए अपना वर्तमान व भविष्य मतदान के माध्यम से संवारे बिना किसी भय पक्षपात व जाति धर्म से उपर उठकर सजगता से मतदान करें।

इस मौके पर डॉ ममता शर्मा ने कहा कि युवा यह ठान लें कि हमें अपने - आपे क्षेत्र में जिम्मेदारी के साथ मतदान के प्रति जागरूक करना है तभी हम शतप्रतिषत मतदान का लक्ष्य प्राप्त कर सकते है। प्रो0 रोषनी भूतडा ने विचार गोष्ठी का संचालन करते हुए कहा कि हमें जिला निर्वाचन विभाग की मंषा के अनुरूप जिला प्रषासन के दिषा - निर्देषानुसार छात्र - छात्राओं के माध्यम से हर नागरिक से संपर्क कर शतप्रतिषत मतदान का संकल्प लेना है । प्रो0 भूतडा ने स्वीप कार्यक्रमों की डोक्यूमेन्ट्री तैयार कर युवाओं को दिखाकर शतप्रतिषत मतदान का संदेष दिया । स्वीप समन्वयक श्री प्रभूराम राठौड ने कहा कि जिला , ब्लॉक से लेकर गा्रम पंचायत स्तर तक इस प्रकार स्वीप कार्यक्रम करते हुए प्रत्येक मतदाता तक दस्तक देनी है इसके लिये छात्र / छात्रा लोकतंत्र के सजग प्रहरी की भुमिका निभाने से हम शतप्रतिषत लक्ष्य से ज्यादा दूर नहीं रहेंगे। प्रो0 संजीव शर्मा ने कहा कि यदि कॉलेज स्कूल के छात्र / छात्रा पूर्ण मनोयोग से सहयोग  प्रदान करे तो प्रत्येक मतदाता तक हमारी पहुंच हो सकती है और शतप्रतिषत मतदान के लक्ष्य के निकट पहुंच सकते है।

इस कार्यक्रम कॉलेज के  प्रधानाचार्य डॉ0 एस एस मीणा, डॉ ममता शर्मा सह आचार्य, श्रीमती रोषनी भूतडा सहा0 आचार्य,  राजेष कुमार कसाना सहा0 आचार्य  , श्री हनुमान राम सहा0 आचार्य ,  श्री देवी लाल सहा0 आचार्य ने अपनी सहभागिता निभाई तथा स्वीप टीम सदस्य कन्हैया शर्मा, मांगीलाल सोनी, उमेष भाटिया सहित तरूणा व्यास  उपस्थित रहे।

इसी क्रम में संपूर्ण जिले के पोकरण व जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र के महाविद्यालयों एवं जिले की स्कूलों यथा काठोडी, बांधा, बईया, बीदा, बडाबाग, देवीकोट, रामगढ, भणियाना, भुर्जगढ ,फूलासर, बारटका गांव, बडली चारणा, मानासर, केलावा, लूणार, नेडान ,जालेाडा पोकरणा, मोहनगढ, सोकडा भादरिया स्वामी विवेकानंद पोकरण जैसलमेर अत्यादि विद्यालयों में भी कविता पाठन श्आपणो लोकतंत्रश् एवं मतदान का महत्व पर निबंध लेखन व विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया ।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Jaislmer news
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like