जैसलमेर। जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने एक आदेश जारी कर वर्तमान में राष्ट्रीय सुरक्षा परिस्थितियों को मध्यनजर रखते हुए जिले के सभी राजकीय विभागों के अधिकारियों एवं कार्मिकों के पूर्व में जारी समस्त प्रकार के अवकाशों (प्रसूती अवकाश को छोड़कर) तत्काल प्रभाव से निरस्त किए हैं।
जिला कलक्टर ने जारी आदेश के तहत समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया हैं कि वे किसी भी स्तर पर आगामी आदेशों तक अवकाश स्वीकृत नहीं करें। साथ ही समस्त अधिकारी एवं कार्मिक शुक्रवार 09 मई से आगामी आदेश तक अनिवार्य रुप से अपने मुख्यालय पर उपस्थित रहेगें। इस आदेश की अवहेलना करने पर संबंधित के विरुद्व नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।