 
                        जिला कलक्टर ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, अधिकारियों को दिए त्वरित समाधान के निर्देश
जैसलमेर:जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने ग्राम पंचायत काठोडी में जनसुनवाई एवं रात्रि चौपाल का आयोजन कर ग्रामीणजन से सीधे संवाद किया उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं, आवश्यकताओं एवं सुझावों को धैर्यपूर्वक सुना और मौके पर उपस्थित विभागीय अधिकारियों को नियमानुसार एवं समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने एक एक परिवादी की शिकायत को ध्यानपूर्वक सुनते हुए कहा कि जिला प्रशासन आमजन की हर उचित समस्या का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है उन्होंने परिवादियों को विश्वास दिलाया कि उसकी शिकायत का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा।
उन्होंने ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समय पर मिले एवं किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे अपनी समस्याओं को बिना झिझक रात्रि चौपालों में रखें ताकि प्रशासन उनकी गंभीरता को समझते हुए नियमानुसार उचित कार्रवाई कर सके।
जिला कलक्टर ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा प्रशासनिक व्यवस्थाओं को अंतिम छोर तक पहुंचाने, जनसमस्याओं का त्वरित समाधान करने एवं आमजन से सीधा संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से नियमित रूप से जनसुनवाई एवं रात्रि चौपालों का आयोजन किया जा रहा है।
रात्रि चौपाल में ग्रामीणों ने पेयजल आपूर्ति, बिजली कनेक्शन व वोल्टेज समस्या, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, मार्ग खुलवाने, अवैध कब्जा, अतिक्रमण, पट्टा वितरण, तारबंदी इत्यादि से जुड़ी शिकायतें रखीं जिला कलक्टर ने सभी मुद्दों पर गंभीरता से विचार करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समस्याओं का त्वरित एवं संतोषजनक निस्तारण सुनिश्चित करें, ताकि आमजन को वास्तविक राहत मिल सके इस अवसर पर ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, राजस्व, जलदाय, पंचायतीराज, चिकित्सा, शिक्षा, कृषि, विद्युत सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।