GMCH STORIES

जिले में अडानी फाउंडेशन द्वारा जिला चिकित्सालय पोकरण व पीएचसी रामदेवरा पर टीबी मरीजों को प्रदान किए निक्षय पोषण किट

( Read 310 Times)

27 Nov 25
Share |
Print This Page

जिले में अडानी फाउंडेशन द्वारा जिला चिकित्सालय पोकरण व  पीएचसी रामदेवरा पर टीबी मरीजों को  प्रदान किए निक्षय पोषण किट
जैसलमेर । माननीय प्रधानमंत्री की पहल पर निक्षय मित्र योजना के अन्तर्गत अडानी फाउंडेशन एवं अडानी ग्रीन एनर्जी की ओर से जिले में टीबी रोगियो पोषण किट दिये गये। इस पोषण किट वितरण का उद्देष्य क्षय रोग से पीड़ित मरीजों को बेहतर पोषण सहायता प्रदान कर उनके उपचार में सहयोग देना है।

       अडानी फाउंडेशन एवं अडानी ग्रीन एनर्जी की ओर से जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ स्वनिल राजवंशी व प्रमुख चिकित्स्य अधिकारी, पोकरण तथा ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी सांकड़ा द्वारा बुधवार को जिला अस्पताल पोकरण पर टीबी मरीजों को 34 पोषण किट वितरण किये गये तथा पीएचसी रामदेवरा में भी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, रामेदवरा की उपस्थिति में 6 पोषण किट वितरण किये गये।

      डॉ. राजवशी ने भामाशाओं, अधिकारियों सेवाभावी लोगों व संस्थाओ के सहयोग से ज्यादा से ज्यादा निक्षय मित्र बनकर टीबी रोगियों को निक्षय पोषण किट वितरण करने का आह्वान किया गया, जिससे जिले के टीबी मरीजों को जरूरत के अनुसार पोषक तत्व मिलें और टीबी से मुक्ति पाने की दिशा में आगे बढ़ा जा सके।

      डॉ. राजवंशी जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि समस्त टीबी मरीजों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवातें हुए टीबी मरीजो को हर स्तर पर निःशुल्क जांच व उपचार सेवाएं उपलब्ध करवाना व ईलाज के दौरान उन्हें अच्छा पोषण मिल सकेंए जिसके लिए सामुदायिक सहायता निक्षय मित्र से उपलब्ध करवाना मुख्य उद्देष्य है।

       इस दौरान एसटीएलएस इस्लाम भाटी, जितेन्द्र बिस्सा, एसटीएस विजय कुमार व जिला चिकित्सालय के स्टाफ इत्यादि कार्मिक उपस्थित थे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like