GMCH STORIES

कोटा में विभिन्न स्थानों से 12 नमूने लेकर 30  किलो अजमेर फ्रेश ब्रांड घी सीज किया

( Read 738 Times)

22 Mar 24
Share |
Print This Page

के डी अब्बासी

कोटा में विभिन्न स्थानों से 12 नमूने लेकर 30  किलो अजमेर फ्रेश ब्रांड घी सीज किया

कोटा। होली के त्योहार के दौरान शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत कोटा में विभिन्न स्थानों से 12 नमूने लिए* - सीएमएचओ डॉ जगदीश सोनी ने बताया कि खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा बुधवार को  कोटा शहर में अलग-अलग जगहों से खाद्य पदार्थों के 12 नमूने खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत लिए। इनमें अनन्तपुरा स्थित मैसर्स विन एंटरप्राइजेज से लिची , मैंगो , मिक्स फ्रूट ज्यूस  का नमूना, मैसर्स श्याम एग्रो फूड कैथूनीपोल से वनस्पति घी (स्कूटर ) ,सरसों का तेल (चांसलर), मूंगफली का तेल (अग्रसेन) का नमूना,एंव वृन्दावन मिल्क डिपो सूरजपोल से घी (लूज),घी (अजमेर फ्रेश ब्रांड),व चार दूध के नमूने गौरिक दूध ब्रांड के नमूने खाद्य सुरक्षा एंव मानक अधिनियम के तहत लिये गये। साथ ही मिलावट के शक  के आधार पर 2 टिन में भरा (प्रत्येक में 15 किलो) कुल 30  किलो घी अजमेर फ्रेश ब्रांड का प्रयोगशाला जांच रिपोर्ट प्राप्त होने तक सीज कर दिया गया।  
* राज्य सरकार द्वारा संचालित मोबाइल फूड टेस्टिंग लैबोरेट्री द्वारा नयापुरा में विभिन्न थडी, ठेलो पर बिकने वाली 15  खाद्य पदार्थों के नमूनों की जांच मौके पर ही की गई।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like