GMCH STORIES

कांग्रेस को वोट देते तो कोटा  पी एफ आई का गढ़ बन जाता-अमित शाह

( Read 619 Times)

21 Apr 24
Share |
Print This Page

के डी अब्बासी कोटा

कांग्रेस को वोट देते तो कोटा  पी एफ आई का गढ़ बन जाता-अमित शाह

कोटा के सीएडी ग्राउंड में आज जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि कोटा वालों आपने सांसद ऐसा चुना था, जिन्होंने स्पेशल ट्रेनें चलवाकर कोरोना काल के दौरान बच्चों को घर पहुंचवाया। पूरे देश के सामने दो विकल्प हैं। एक नरेंद्र मोदीजी हैं, दूसरी ओर राहुल बाबा हैं। राहुल बाबा 20 बार लॉन्च किए गए, लेकिन हर बार फेल रहे।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- अगर आपने 2019 में कांग्रेस को वोट दिए होते तो कोटा पी आई का गढ़ बन जाता। मोदी जी को वोट दिया तो पी एफ आई का सफाया कर दिया। कांग्रेस विकास विरोधी पार्टी है।शाह बोले- हमने बहुमत का उपयोग गरीबी को हटाने में किया, देश को सुरक्षित बनाने में किया, अर्थतंत्र को 11वें से 5वें नंबर पर लाने में किया। जब तक भाजपा का एक भी कार्यकर्ता जिंदा है, हम आरक्षण को हटाने नहीं देंगे। ये कांग्रेस पार्टी वाले झूठ फैला रहे हैं। देश के अर्थतंत्र को दुनिया में तीसरे नंबर पर लाने का काम नरेंद्र मोदी करेंगे। जब 200 रुपए की मटकी भी लेने जाए तो टकोरा लगाकर देखते हैं तो फिर देश का खजाना किसे सौंपना है, इसका पूरा ध्यान रखकर वोट करना।

 

बिरला को जीता कर लोकसभा भेजिए, हम कोटा-बूंदी को देश का नंबर एक लोकसभा क्षेत्र बनाएंगे।

 

गहलोत सरकार ने 5 साल तक ई कोआगे नहीं बढ़ने दिया। भजनलाल सरकारने 3 महीने में ही  ई आर सी पी आर सी पी का काम आगे बढ़ा दिया। हर गांव-ढाणी में  ई आर सी पी का पानी पहुंचाने की मोदी की गारंटी है। शाह शनिवार को कोटा में भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला के समर्थन में सभा को संबोधित कररहे थे।शाह ने कहा- गहलोत जी पूरा राजस्थान छोड़कर अपने बेटे को जिताने में लगे हुए हैं। हम 400 पार की बात करते हैं तो कांग्रेस के पेट में दर्द होता है। ये झूठ के सरदार है।

उन्होंने कहा- कोटा की साड़ी और कोटा स्टोन को दुनियाभर में जीओ टैग दिलाने का काम भी बीजेपी ने किया है।

राहुल बाबा कहते थे धारा-370 मत हटाओ, खून की नदियां बह जाएगी। ये मोदी की सरकार है, खून की नदियां तो छोड़ो, कंकड़ चलाने की मजाल नहीं है किसी की।

 

 

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like